-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 08 जुलाई 2022(घटती-घटना)। खबर ग्राम पंचायत पटना के मिनी स्टेडियम की है जहां विगत दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री का भेंट मुलाकात का कार्यक्रम आयोजित हुआ था। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर पूरा प्रशासनिक अमला छोटी-बड़ी सभी बातों को लेकर पूरी तरह मुस्तैद था। कार्यक्रम के दौरान कहीं किसी बात की कमी, कोई कसर न रह जाए, इसके लिए पूरा जिला प्रशासन, छोटे से लेकर बड़े सभी अधिकारी बेहद बारीकी से कार्यक्रम के आयोजन की मानिटरिंग करते रहे। कार्यक्रम के पश्चात सफल आयोजन को लेकर जिले के कलेक्टर ने सभी विभागों को बधाइयां भी दिये। परंतु क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारियों से लेकर जिले के शीर्ष अधिकारी, कर्मचारियों को कार्यक्रम स्थल की सफाई का बिल्कुल ध्यान नहीं रहा। कार्यक्रम के पश्चात मिनी स्टेडियम स्थल अपनी दुर्दशा को रो रहा है। चारों ओर प्लास्टिक के कचरे और कूड़ा करकट ही नजर आ रहा है। एक तरफ जहां प्रदेश सहित पूरे देश में स्वच्छता को लेकर विशेष जागरूकता फैलाई गई है, इसे एक अभियान की तरह लिया गया, वहीं ऐसी दिखाई दी जाने वाली तस्वीरें पूरे अभियान को मुंह चिढ़ाती नजर आती हैं। कर्तव्य अनुसार होना यह था कि कार्यक्रम समाप्ति के बाद 1-2 दिनों के भीतर कार्यक्रम स्थल की सफाई कराई जानी थी, परंतु अभी तक इस ओर ना तो जिले के अधिकारी कर्मचारियों का ध्यान गया है, और ना ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का। जबकि यही जनप्रतिनिधि और अधिकारी कार्यक्रम के पूर्व पूरे जोशो खरोश के साथ विभिन्न स्थलों पर अपने एवं अपने विभागों के बैनर पोस्टर और तस्वीरें लगाने को बेहद आतुर और सजग थे। काश कि आयोजन के पूर्व जो मुस्तैदी दिखाई दी, आयोजन के बाद भी दिखाई देती।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur