मूणत ने किया पलटवार,कहा-बताए अपने रिश्ते
रायपुर, 08 जुलाई 2022। छाीसगढ़ मे हाल ही मे सूर्यकात तिवारी के करीबियो के ठिकानो पर इनकम टैक्स की छापेमारी को लेकर सियासत जारी है. काग्रेस प्रवक्ता आरपी सिह ने फेसबुक पर एक बार फिर भाजपा नेताओ के साथ सूर्यकात तिवारी की फोटो साझा करते हुए इसे पार्ट-2 करार दिया. इस पोस्ट पर भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत ने पलटवार करते हुए मुख्यमत्री और पीसीसी चीफ से सूर्यकात से काग्रेस के रिश्तो का खुलासा करने को कहा है.
सूर्यकात तिवारी के करीबियो के ठिकानो पर आईटी की छापेमारी हुई थी, जिसकी प्रदेशभर मे चर्चा हुई थी. इसके बाद काग्रेस प्रवक्ता आरपी सिह ने लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को सोशल मीडिया पर सूर्यकात तिवारी के साथ भाजपा नेताओ की तस्वीर को साझा करते हुए टिप्पणी की है कि रग ख़ुश्बू और मौसम का बहाना हो गया.. अपनी ही तस्वीर मे चेहरा पुराना हो गयाज् वैसे कल कुछ तस्वीरो के सामने आने के बाद भाजपाइयो के मुँह मे दही जम गई थी. लेकिन कुछ इसके बाद भी बाज़ नही आए इसलिए इन तस्वीरो को देख लीजिए. अगर मन भर गया हो तो ठीक है नही तो आगे भी तस्वीरो के सामने आने का सिलसिला जारी रहेगा।
फोटो से सच्चाई छिप नही सकती
आरपी सिह के सोशल मीडिया मे किए गए पोस्ट के बाद राजेश मूणत ने वीडियो सदेश जारी कर सूर्यकात तिवारी के साथ काग्रेस के रिश्तो पर स्पष्टीकरण मागा है. उन्होने कहा कि काग्रेस पार्टी के प्रवक्ता आरपी सिह कहते है कि सूर्यकात तिवारी के साथ हम नेताओ के फोटो है. स्वाभाविक है जनप्रतिनिधि है, हमसे मिलने आए है. लेकिन काग्रेस पार्टी के माननीय मुख्यमत्री और काग्रेस पार्टी स्पष्ट करे कि सूर्यकात तिवारी से उनके क्या रिश्ते है. उनके साथ इनकम टैक्स की रेड पड़ी मे जो कागजात मिले है, वो किससे ताल्लुकात रखते है. हमारे फोटो जारी करने से सच्चाई छिप नही सकती. इसलिए काग्रेस पार्टी आरोप-प्रत्यारोप लगाने की बजाए यह स्पष्ट करे कि सूर्यकात तिवारी के साथ काग्रेस पार्टी का क्या सबध है।.
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur