रायपुर 06 जुलाई 2022। नगरीय प्रशासन एव विकास मत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा है कि छाीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के सभी नगरीय एव ग्रामीण क्षेत्रो को आमजनो के लिए सर्वसुविधायुक्त बनाया जा रहा है। इन क्षेत्रो मे बुनियादी आवश्यकता के कार्य प्राथमिकता के साथ पूरे किए जा रहे है। आवागमन की सुविधा के लिए सड़क, शिक्षा व्यवस्था के लिए स्कूल, स्वास्थ्य सुविधाओ को बेहतर बनाने के लिए अस्पताल, शुद्ध पेयजल के लिए टेप नल सहित सभी मूलभूत सुविधाओ के कार्य किए जा रहे है। डॉ. डहरिया ने रायपुर जिले के नगर पालिका आरग मे आयोजित लोकार्पण एव भूमिपूजन कार्यक्रम को सबोधित करते हुए यह बाते कही।
डॉ. डहरिया ने नगर पालिका आरग क्षेत्र के करीब 28 करोड़ रूपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एव भूमिपूजन किया। इनमे 6 करोड़ 43 लाख 11 हजार रूपए की लागत के विकास कार्यो का लोकार्पण और 21 करोड़ 64 लाख 12 हजार रूपए की लागत के विकास कार्यो का भूमिपूजन शामिल है। लोकार्पित कार्यो मे सामुदायिक भवन, सी.सी.रोड, नाली, शाला भवन, बाउण्ड्रीवाल सहित अन्य निर्माण कार्य शामिल है। इसी प्रकार बस स्टैण्ड, खेल मैदान, शौचालय निर्माण, सी.सी.रोड, सास्कृतिक भवन, नाली निर्माण सहित अन्य विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया। नगरीय प्रशासन एव विकास मत्री ने आगे कहा कि आम लोगो की सुविधा के लिए सभी मूलभूत कार्य प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराए जा रहे है। आम लोगो की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए सुव्यवस्थित बाजार भी बनाया जा रहा है। उन्होने बताया कि स्कूल मे अध्ययन-अध्यापन के लिए अनुकूल वातावरण देने के लिए आरग मे करीब ढाई करोड़ की लागत से सर्व सुविधायुक्त नया बुनियादी शाला भवन बनाया गया है। डॉ. डहरिया ने बताया कि इस नव निर्मित स्कूल मे 16 कमरे, लायब्रेरी हॉल, साईस लैब, अहातायुक्त सुरक्षित कैम्पस और शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलध करायी जा रही है। सर्वसुविधा युक्त स्कूल भवन मिल जाने से छात्र-छात्राओ मे हर्ष व्याप्त है। उन्होने बताया कि बैहार मे करीब तीन करोड़ रुपए की लागत से नवीन स्वामी आत्मानद स्कूल भवन बनाया जा रहा है। शुद्ध पेयजलापूर्ति के लिए पाइप लाइन विस्तार कार्य किया जा रहा है। पर्यावरण सरक्षण एव सौदर्यीकरण के लिए सड़क किनारे वृक्षारोपण किया जा रहा है। कार्यक्रम मे नगर पालिका अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर चद्राकर, श्री कोमल साहू, विभिन्न समाज के पदाधिकारी, नगरीय निकाय के पार्षद, जनप्रतिनिधि एव बड़ी सख्या मे नागरिक उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur