गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के दिए निर्देश
कोरबा,06 जुलाई 2022। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने राताखार-गेरवाघाट बाईपास मार्ग में सड़क के किनारे लगाए जा रहे मेटल क्रेश बिम के कार्य का औचक निरीक्षण किया, कार्य की गुणवत्ता को देखा तथा पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्य किए जाने के निर्देश अधिकारियों व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को दिए। उन्होने राताखार बस्ती के विभिन्न मोहल्लों का भी दौरा किया, वहॉं की समस्याओं को जाना तथा इनके निराकरण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यहॉं उल्लेखनीय है कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के विशेष प्रयास से राताखार से गेरवाघाट होकर दर्री की ओर जाने वाले बाईपास सड़क का निर्माण निगम द्वारा कराया गया है, इस सड़क के निर्माण से कोरबा से दर्री की दूरी कम हुई है, वहीं कोरबा-दर्री फोरलेन सड़क पर वाहनों को दबाव भी कम हुआ है। राताखार-गेरवाघाट बाईपास रोड पर एक ओर नहर है तथा दूसरी ओर हसदेव नदी स्थित है, उक्त मार्ग पर आमनागरिकों की सुरक्षा हेतु सड़क के दोनों किनारों पर मेटल क्रेश बिम निगम द्वारा लगाए जा रहे हैं, महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद अधिकारियों के साथ स्थल पर पहुंचे, इस दौरान उन्होने कार्य की गुणवत्ता का सघन रूप से जायजा लिया। मेटल क्रेश बिम की प्रोपर फिटिंग को देखा तथा अन्य तकनीकी पहलुओं का निरीक्षण करते हुए पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य किए जाने के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। इस दौरान जोन कमिश्नर अखिलेश शुक्ला, सहायक अभियंता सुनील टांडे, हरिशंकर साहू, सोमनाथ डेहरे के साथ ही निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur