Breaking News

अम्बिकापुर/लखनपुर@जन समाधान शिविर में 40 आवेदनों में से21 आवेदनों का हुआ निराकरण

Share

अम्बिकापुर/लखनपुर,04 जुलाई 2022(घटती-घटना)। सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनिकेत साहू के मार्गदर्शन में लखनपुर जनपद कार्यालय के सभाकक्ष में 4 जुलाई दिन सोमवार को जन समाधान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें तहसीलदार गरिमा ठाकुर नायब तहसीलदार आईसी यादव मुख्य कार्य अधिकारी अजय सिंह सहित अन्य विभाग के अधिकारी गण मौजूद रहे। जन समाधान शिविर में लगभग 40 आवेदन प्राप्त हुए राजस्व विभाग के 34 आवेदन, खाद्य विभाग, विद्युत विभाग, सेंट्रल बैंक , सिंचाई विभाग, वन विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग के एक-एक आवेदन प्राप्त हुए लखनपुर तहसीलदार गरिमा ठाकुर ने राजस्व के 34 आवेदनों में 21 आवेदनों का त्वरित निराकरण भी किया गया है। साथ ही अन्य आवेदनों पर कार्यवाही जारी है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply