रायपुर@आर्मी अधिकारी बनकर देश भर मे लाखो रुपए की ठगी करने वाला गिरफ्तार

Share


रायपुर, 04 जुलाई 2022।
आर्मी अधिकारी बनकर देश भर मे लाखो रूपए की ठगी करने वाले अर्तराज्यीय ठग तालिम हुसैन को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थिया डॉ. अदिती सिह ने थाना तेलीबाधा मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मौलश्री विहार, तेलीबाधा जिला रायुपर की निवासी है। दिनाक 11.06.2022 को प्रार्थिया के मोबाईल फोन पर मोबाईल नबर 9609488363 से फोन आया तथा मोबाईल नबर के धारक ने स्वय को सी.आई.एस.एफ. से परमील कुमार होना बताकर चर्म रोग सबधी चेक-अप करवाने हेतु प्रार्थिया को क्लीनिक मे किस समय मिलेगी पूछा। जिस पर प्रार्थिया ने उसे शाम को 04.00 बजे क्लिनिक आने कहा इसी दौरान परमील कुमार ने प्रार्थिया को कहा कि मेरे सुपिरियर का फोन यदि आपके पास आयेगा तो बात कर लीजियेगा। जिसके पश्चात् प्रार्थिया के मोबाईल फोन पर परमील कुमार के सुपीरियर मोबाईल नबर 9718768744 के धारक सतोष ठाकुर नामक व्यक्ति ने फोन कर अपने 15 जवान का स्कीन चेकअप कराने हेतु भेजना चाहता हू कहकर चेक-अप का फीस ऑनलाईन ट्रासफर करने की बात कही। जिसके बाद प्रार्थिया को सुपीरियर सतोष ठाकुर के द्वारा जैसा-जैसा गूगल पे एव पेटीएम मे इस्ट्रक्शन दिया जा रहा था प्रार्थिया वैसे ही करते गई किन्तु ट्राजैक्शन नही हुआ तब सतोष ठाकुर द्वारा प्रार्थिया को मोबाईल फोन मे फोन-पे डाउनलोड करने कहा एव पुनः इस्ट्रक्शन देते गया जिससे प्रार्थिया के खाते से कुल 2,94,470/-रूपये आहरण होने का मैसेज प्राप्त हुआ। जिस पर प्रार्थिया द्वारा सुपीरियर सतोष ठाकुर से खाते से पैसे कटने की बात कही गई तब उसके द्वारा आर्मी मे इस प्रकार पेमेट होता है तथा पहले पैसा कटता है फिर वापस आ जाता है तथा कटे पैसे को वापस करने हेतु कहकर पुनः पेटीएम एप तथा नेट बैकिग खोलने को कहा जिसके बाद उसके द्वारा प्रार्थिया को नेट बैकिग के माध्यम से पैसे ट्रासफर करने कहा गया तब प्रार्थिया ने अभी मेरे पास कार्ड नही है बाद मे कर दूगी कहा किन्तु बाद मे भी प्रार्थिया के खाते से कटे वापस नही हुये। इस प्रकार प्रार्थिया से मोबाईल नबर 9609488363, 9718768744 के धारक द्वारा छल पूर्वक धोखाधड़ी कर उसके एकाउट से कुल 2,94,470/- रूपये निकाल कर ठगी किया गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबाधा मे अपराध क्रमाक 404/22 धारा 420 भादवि. का अपराध पजीबद्ध किया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे ए.सी.सी.यू. एव थाना तेलीबाधा की सयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारभ किया गया।
टीम के सदस्यो द्वारा घटना के सबध मे प्रार्थिया से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यो द्वारा जिन मोबाईल नबरो से प्रार्थिया के मोबाईल फोन पर कॉल आया था, उन मोबाईल नबरो का तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही जिन खातो मे रकम स्थानातरित किये गये थे, उन खातो के सबध मे भी सबधित बैको से दस्तावेज व जानकारी प्राप्त की जाकर अज्ञात आरोपी को चिन्हाकित करने के प्रयास करते हुये ठगी हेतु आये मोबाईल नबरो के साथ-साथ उनसे सबधित अन्य कई मोबाईल नबरो तथा दस्तावेजो का लगातार विश्लेषण करते हुये अततः आरोपी को चिन्हाकित करने मे सफलता मिली तथा आरोपी को हरियाणा के नूॅह मे लोकेट किया गया। जिस पर ए.सी.सी.यू एव थाना तेलीबाधा की सयुक्त टीम को हरियाणा रवाना किया गया। टीम के सदस्यो द्वारा नॅूह (हरियाणा) पहुचकर लगातार कैम्प करते हुए आरोपी की पड़ताल करने पर यह सुनिश्चित हुआ कि आरोपी द्वारा बहुत ही सर्तकता से अपनी स्वय की पहचान छिपाते हुये इस तरह की ठगी की वारदात को अजाम दिया गया है। आरोपी द्वारा उपयोग किये गये मोबाईल नबर फर्जी होने के साथ ही बैक खातो के पते भी दूसरे स्थानो के थे। आरोपी द्वारा उन मोबाईल नबरो एव खातो का उपयोग सिर्फ और सिर्फ ठगी की वारदात को कारित करने के लिए किया गया था। हरियाणा के नूह मे कैम्प कर रही टीम को तकनीकी विश्लेषण के आधार पर घटना मे सलिप्त आरोपी तालिम हुसैन के सबध मे सूचना प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यो द्वारा आरोपी की पतासाजी करते हुये आरोपी तालिम हुसैन को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली। आरोपी से घटना के सबध मे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा प्रार्थिया से लाखो रूपये की ठगी की उक्त घटना को कारित करने के अलावा देश भर मे आर्मी वाला बनकर अलग – अलग तरीको से लोगो को अपना शिकार बनाते हुए लाखो रूपए की ठगी करना बताया गया है। टीम के सदस्यो द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर कजे से ठगी की घटना हेतु प्रयुक्त क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड एव सिम कार्ड को जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार – तालिम हुसैन पिता आस मोहम्मद उम्र 26 साल निवासी ग्राम श्री सिगलहेड़ी थाना पुन्हाना जिला नूॅह हरियाणा।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply