अम्बिकापुर 03 जुलाई 2022 (घटती घटना)।आम जनता की सुविधा के लिए बनाए गए रिंग रोड में आए दिन बड़ी-बड़ी मालवाहक गाडिय़ां खड़ी दिखाई देती हैं। जिससे कि आम जनता को आने जाने में तकलीफो का सामना करना पड़ता है एवं दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। इस समस्या को देखते हुए सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता और जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह द्वारा शनिवार को शहर भ्रमण कर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को हिदायत दिया गया था। इसी के मद्देनजर रविवार को थाना कोतवाली परिसर में ट्रांसपोर्ट यूनियन से जुड़े सदस्यों एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़े सदस्यो की मीटिंग ली गई। जिसमें मुख्य रूप से शहर की सड़कों को हैसल फ्री बनाने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की मालवाहक वाहनों को केवल और केवल ट्रांसपोर्ट नगर में बनाए गए स्थल में ही खड़ी किया जाएगा। रिंग रोड में खड़ा होना पाए जाने पर विधिसम्मत कार्रवाई किये जाने पर सहमति बनी। बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक, प्रशिक्षु उपपुलिस अधीक्षक प्रशांत देवांगन, नगर निगम से संतोष रवि, सुनील कुजूर, आरके राम, कैलाश खरदे रक्षित निरीक्षक जयराम चर्माको, निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह, ट्रांसपोर्ट यूनियन रविन्द्र तिवारी, संतोष कुमार यादव, धीरज सिंह, काके सैनी, गोलू खान, अध्यक्ष चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स अजित कुमार अग्रवाल, सुनील अग्रवाल अमित तिवारी, शिवांशु गुप्ता, अभिषेक सिंह, राजू छाबड़ा, पंकज गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।
मार्किंग के बाहर गाडिय़ां खड़ी पाये जाने पर की जाएगी कार्रवाई
शहर की व्यापारिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सड़कें जैसे सदर रोड, देवीगंज रोड, गुदरी बाजार इत्यादि में पीली-सफेद पट्टी की मार्किंग नगर निगम के सहयोग से किया जाएगा। मार्किंग के बाहर गाडिय़ा खड़ी पाये जाने पर मोटर यान अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसी प्रकार शहर में चोरी की घटनाओं में कमी लाने व्यापरियों के अपने-अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की भी हिदायत दी गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur