रायपुर@मॉल की लिफ्ट मे फसे बीजेपी कार्यकर्ता,पहुचे थे बद कराने

Share


रायपुर, 02 जुलाई 2022।
राजेन्द्र नगर इलाके मे दुकान, मॉल बद कराने गये बीजेपी कार्यकर्ता ही मॉल की लिफ्ट मे बद हो गये। पुलिस ने मौके पर पहुचकर बाहर निकाला गया। 10 मिनट तक बद रहे। बता दे कि उदयपुर की घटना के विरोध मे राजधानी समेत पूरा छाीसगढ़ स्व स्फूर्त बद दिखा। कही विवाद की स्थिति न बने इसलिए पुलिस की ओर से व्यापक प्रबध किए गए है। एक दिन पहले ही पुलिस प्रशासन की ओर से सबधित दलो की बैठक ली गई थी, जिससे उपद्रव न हो। हालाकि कोरबा मे व्यापारियो और प्रदर्शनकारियो के बीच विवाद की खबर भी सामने आई है। इसके अलावा बाकी स्थानो पर शातिपूर्वक ढग से बद है।
राजस्थान के उदयपुर मे कन्हैया लाल की हत्या के विरोध मे विश्व हिदू परिषद, बजरग दल और भाजपा ने बद का आह्वान किया था। बद को व्यापारिक सगठनो ने भी समर्थन दिया था। इस वजह से शनिवार को ही सुबह से दुकाने बद रही। सजी व फल की दुकाने कुछ स्थानो पर खुली थी, लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता निकले और जगह जगह बद कराया। कुछ स्थानो पर पेट्रोल पप आदि भी बद कराए गए है।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

Share अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएंरायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य …

Leave a Reply