अम्बिकापुर,02 जुलाई 2022(घटती-घटना)। कीटनाशक पीने तथा सड़क दुर्घटना की अलग-अलग घटनाओं में गंभीर हुए दो लोगों की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
जानकारी के अनुसार दरिमा थाना अंतर्गत ग्राम पंपापुर निवासी कलम साय आ. स्व. जंगल एक्का (38 वर्ष) शुक्रवार को घर में था जबकि पत्नी बुधमनिया बकरी चराने गई थी। शाम को जब पत्नी घर लौटी तो पति को उल्टी करते तथा कीटनाशक के गंध आने पर कीटनाशक पी लेने की आशंका पर मायके पक्ष के लोगों को बुलाई। परिजन युवक की तबीयत बिगड़ जाने पर उसे संजीवनी 108 से मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना में लोधिमा निवासी महादेश्री पति राम चरन (53 वर्ष) शुक्रवार को दामाद व बेटी के साथ स्कूटी से जा रही थी। तभी रास्ते में महिला चलती स्कूटी से सड़क पर गिर गई जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई। दामाद व बेटी ने उसे शहर के निजी अस्पताल में दाखिल कराया जहां उपचार के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur