बैकुंठपुर ,02 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। राजस्थान के उदयपुर में आतंकियों के द्वारा कन्हैयालाल की नृशंस हत्या के विरोध में जनपद मुख्यालय खड़गवां में कैंडल मार्च निकाला गया।
इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने घटना को कायराना कृत्य बताते हुए कहा कि इस तरह की घटना को कोई भी सभ्य समाज बर्दास्त नही कर सकता है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है भारत वर्ष में न्याय के लिए पुलिस, न्याय पालिका है । लेकिन कानून को अपने हांथ में लेने का अधिकार किसी को भी नही है। भाजपाइयों द्वारा कैंडल मार्च के दौरान कन्हैयालाल के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान राम प्रताप, अरुणोदय पांडेय, धनंजय पांडेय, रमेश जायसवाल, विजेंद्र देवांगन, गिरजा जायसवाल, ईश्वर साहू, विनोद गुप्ता, राहुल गुप्ता, पुष्पराज जायसवाल सहित काफी संख्या में स्थानीयजन उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur