शासकीय कार्यालय में राजनीतिक व्यक्तिके जन्मदिवस आयोजन को लेकर उठा सवाल
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 01 जुलाई 2022(घटती-घटना)। बैकुंठपुर दो काग्रेसी पदाधिकारी का जन्मदिवस नगरपालिका बैकुंठपुर के सभाकक्ष में मनाए जाने का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि दो कांग्रेसी का 30 जून को जन्मदिवस था और इस अवसर पर बैकुंठपुर नगरपालिका परिषद के कार्यालय के सभाकक्ष में दोनों के जन्मदिवस कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेसजनों उपस्थिति में किया गया, जिसे लेकर अब सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह सत्ता का दुरुपयोग है और शासकीय कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों का जन्मदिवस मनाया जाना कहीं से उचित नहीं कहा जा सकता। सवाल उठाने वालों का कहना है कि जिन दो कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों का जन्मदिवस नगरपालिका परिषद बैकुंठपुर के सभाकक्ष में मनाया गया वह दोनों ही बैकुंठपुर नगरपालिका में किसी पद पर न तो निर्वाचित हैं और न ही दोनों किसी पद पर परिषद में कार्यरत हैं ऐसे में ऐसे लोगों का जन्मदिवस शासकीय कार्यालय के सभाकक्ष में मनाया जाना सत्ता के दुरुपयोग है और गलत है। वहीं बताया यह भी जा रहा है कि एक तरफ नगरपालिका में कार्यरत कई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने की वजह से वह आर्थिक संकटों का सामना कर रहें हैं और एक तरफ सत्ताधारी दल के लोग उनके वेतन के लिए प्रयास न करते हुए कार्यालय में जश्न मना रहे हैं। बताया यह भी जा रहा है कि जिस समय यह आयोजन नगरपालिका परिषद बैकुंठपुर के सभाकक्ष में चल रहा था तब मुख्य नगरपालिका अधिकारी भी कार्यालय में अनुपस्थित थीं वहीं उस दौरान केवल कांग्रेस पार्टी के ही लोग सभाकक्ष में मौजूद थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur