Breaking News

रायपुर@उदयपुर की घटना का विरोध 2 जुलाई को छाीसगढ़ बद

Share


विश्व हिदू परिषद और बजरग दल को व्यापारिक सगठनो ने दिया समर्थन
रायपुर, 01 जुलाई 2022।
उदयपुर मे टेलर कन्हैयालाल की जघन्य हत्या के विरोध मे 2 जुलाई को रायपुर समेत प्रदेश भर मे बद का आह्वान किया गया है। विश्व हिदू परिषद और बजरग दल मिलकर इस बद का आह्वान किया है।
बद की जानकारी देते हुए बजरग दल नेता रवि वाधवानी ने बताया कि 2 जुलाई को छाीसगढ़ बद रखा गया है। इस दौरान तमाम व्यापारिक गतिविधिया बद रहेगी। रवि ने दावा किया है कि छाीसगढ़ चेबर ऑफ कॉमर्स का भी उन्हे साथ मिल रहा है, व्यापारिक सगठनो के सहयोग से पूरा प्रदेश 2 जुलाई को बद रहेगा।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply