विश्व हिदू परिषद और बजरग दल को व्यापारिक सगठनो ने दिया समर्थन
रायपुर, 01 जुलाई 2022। उदयपुर मे टेलर कन्हैयालाल की जघन्य हत्या के विरोध मे 2 जुलाई को रायपुर समेत प्रदेश भर मे बद का आह्वान किया गया है। विश्व हिदू परिषद और बजरग दल मिलकर इस बद का आह्वान किया है।
बद की जानकारी देते हुए बजरग दल नेता रवि वाधवानी ने बताया कि 2 जुलाई को छाीसगढ़ बद रखा गया है। इस दौरान तमाम व्यापारिक गतिविधिया बद रहेगी। रवि ने दावा किया है कि छाीसगढ़ चेबर ऑफ कॉमर्स का भी उन्हे साथ मिल रहा है, व्यापारिक सगठनो के सहयोग से पूरा प्रदेश 2 जुलाई को बद रहेगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur