Breaking News

उदयपुर@28 जून से लापता 2 वर्षीय बालिक पूनम का नहीं चल पा रहा पता

Share

उदयपुर,01 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के वनांचल क्षेत्र विकास खण्ड उदयपुर के ग्राम बुले से दिनांक 28 जून से 2 वर्षीय मासुम बालिक पूनम अगरिया बिना परिजनों की जानकारी के जंगल की ओर से कहीं चला गया और आज तक उक्त बालिक का कहीं पता नहीं चला है। पुलिस को बालक के गुमने की सूचना मिलने पर 29 जून से इसे ढूंढने के प्रयास शुरू किए गये सबसे पहले ग्रामीणों के साथ मिलकर नदी तालाब नालों खेतों की छानबीन की गई ततपश्चात गांव के सैकड़ों लोगों के साथ मिलकर आसपास के जंगलों की एक एक हिस्से को छान मारा गया परन्तु यहाँ भी बालक का कहीं पता नहीं चल पाया है।शुक्रवार 1 जुलाई को जिले से आये डॉग स्मयड की टीम की मदद भी ली गई परंतु यहाँ भी पुलिस और आम लोगों को कोई सफलता नहीं मिल पाई है।
बालिक के माँ बाप का रो रोकर बुरा हाल है । वहीं ग्रामीणजन नन्ही जान के लिये दिन रात दुवाएँ कर रहे है ।
सभी परेशान इस बात से है कि छोटा बच्चा घर जंगल नदी नालों में कहीं नहीं मिला तो आखिर गया कहां।
सरगुजा पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला व एसडीओपी ग्रामीण अम्बिकापुर अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में थाना प्रभारी उदयपुर धीरेन्द्र नाथ दुबे, चौकी प्रभारी मनोज सिंह तथा अन्य स्टॉफ व ग्रामीणों द्वारा बालक का लगातार पता तलाश किया जा रहा है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply