Breaking News

अम्बिकापुर@पिता से बात कर रहे मोटरसाइकिल सवार युवक की कार के ठोकर से मौत

Share


अम्बिकापुर,30 जून 2022 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के बरियों पुलिस चौकी अंतर्गत चाची मोड़ के पास कार की टक्कर से घायल बाइक चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर अपराध दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक बरियों पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम चांची निवासी धर्मेंद्र उर्फ छोटू श्रीवास्तव पिता बजरंगी श्रीवास्तव 32 वर्ष, 30 जून गुरुवार की सुबह करीब छह बजे अपनी मोटरसाइकिल से खेत जाने के लिए निकला था। गांव में ही चांची मोड़ के पास सड़क किनारे मोटरसाइकिल खड़ी कर वह अपने पिता बजरंगी लाल से बात कर रहा था, इसी दौरान कार क्रमांक सीजी 13 एक्यू 7860 के चालक रायगढ़ निवासी 23 वर्षीय जाबरउद्दीन अंसारी पिता मोइउद्दीन अंसारी ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालन करते हुए पीछे से टक्कर मार दिया, जिसमें धर्मेंद्र को गंभीर चोटें आई थी। घटना की सूचना पर मौके पर चौकी प्रभारी रजनीश सिंह दल-बल के साथ पहुंचे और कार को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया। मोटरसाइकिल सवार युवक को आई गंभीर चोट को देखते हुए स्वजन ग्रामीणों के सहयोग से निजी वाहन से उसे बरियों अस्पताल ले गए, यहां से रेफर करने पर गंभीर स्थिति में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाया गया, यहां जांच के बाद सुबह 7.35 बजे चिकित्सक उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पंचनामा, पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है। मौत की सूचना बरियो पुलिस चौकी में दी गई है, जिस पर पुलिस ने आरोपित कार चालक के विरुद्ध धारा 304-ए का मामला पंजीबद्ध किया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply