बैकुण्ठपुर 30 जून 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के जनपद पंचायत बैकुंठपुर के अंतर्गत टेमरी ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव द्वारा बिना कार्य कराय 1 लाख 26 निकाल लिए, जिसकी शिकायत कोरिया कलेक्टर व स्थानीय विधायक से की गई है।ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत टेमरी में तुरियापारा में लगभग 8 वर्ष पूर्व भारत के घर के पास शासन द्वारा हैंड पंप लगवाया गया था जिसका भुगतान भी हो चुका था पर उसी हैंडपंप को दिखाकर जनवरी 2022 में दोबारा सरपंच सचिव ने 1 लाख 26 हजार निकला लिया, जबकि वह हैंडपंप पहले से ही लगा हुआ था, बिना नए हैंडपंप लगाए सरपंच सचिव द्वारा मिलीभगत कर पैसा निकालना भ्रष्टाचार करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है जिसकी शिकायत कोरिया कलेक्टर से की गई है स्थानीय विधायक अंबिका सिंहदेव से भी इसकी शिकायत ग्रामीणों ने की है जिस पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश कलेक्टर को दिया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur