रायपुर, 29 जून 2022। आध्र-ओडिशा सीमा माओवादी सगठन से सबधित आठ महिलाओ सहित कुल 60 सदस्यो ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वाले लोग कोड्रम, थगुपाडु, जुमादम, नानुबारी और जदीगुडा के माओवादी प्रभावित आदिवासी गावो के थे। ये सभी छत्तीसगढ़, आध्र प्रदेश, तेलगाना और ओडिशा इन सभी राज्यो की सीमावर्ती इलाको मे सक्रिय थे।
वही पुलिस ने 5 लाख रुपए के एक खूखार माओवादी को गिरफ्तार किया है। यह विधायक समेत 2 नेताओ की हत्या करने की वारदात मे शामिल रहा है। गिरफ्तार किए गए माओवादियो के पास से करीब 39 लाख रुपए नकद भी बरामाद किया गया है। आध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिला मे पेदाबायुलु-कोरुकोडा क्षेत्र समिति के सचिव वथला रामकृष्ण को गिरफ्तार किया है। रामकृष्ण ने सितबर 2018 मे आध्र प्रदेश के डुम्ब्रीगुडा मडल मे तत्कालीन तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के विधायक किदारी सर्वेश्वर राव और सिवेरी सोमा सहित दो राजनीतिक नेताओ की हत्या मे शामिल मुख्य आरोपियो मे से एक है। गिरफ्तार माओवादी वथला रामकृष्ण के अलावा प्रभाकर उर्फ अशोक उर्फ गोड्डाली रायुडू के नाम से जाना जाता था।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur