कोरबा 27 जून 2022(घटती-घटना)।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर देश के सभी विधानसभाओं में केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा सेना भर्ती से लागू किए गए अग्निपथ और अग्निवीर योजना के विरोध और कानून वापसी की मांग को लेकर एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन किया गया। जिस कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन पर विधानसभा कोरबा में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नेताजी सुभाष चौक निहारिका में सत्याग्रह आंदोलन किया गया। आंदोलन को संबोधित करते हुए प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि, मोदी सरकार ने देश के युवाओं को ठगा है,अग्निपथ एक दिशाहीन योजना है, युवाओं के ऊपर थोपे गए इस अग्निपथ योजना को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए और पुरानी पद्धति में सेना भर्ती की जानी चाहिए। अग्निवीर योजना युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है, दूसरे शब्दों में यह एक ठेका भर्ती है,जो की सिर्फ चार साल के लिए है। सेना से निकलने के बाद युवा सैनिकों को भाजपा नेता अपने कार्यालयों में चौकीदार बनाना चाहते हैं जो सैनिकों का अपमान है। इस एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन में भारी संख्या में कांग्रेस के जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur