बैकुण्ठपुर 27 जून 2022(घटती-घटना)। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कोरिया प्रवास आज 28 जून से प्रस्तावित है, इसे लेकर कांग्रेसियों में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। सीएम के कोरिया प्रवास के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग कोरिया के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल अपने टीम के साथ कोरिया को संभाग बनाने सहित 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौपेंगे। उन्होंने बताया कि, बैकुंठपुर शहर के पहले बायपास रोड निर्माण सलका से व्हाया परचा बस्ती, मझगवां, नरकेली होते हुए भॉड़ी मुख्य मार्ग तक बनाए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन तैयार किया गया है, जिससे कि शहर में यातायात का दबाव कम हो और शहर वासियों को सुविधा मिलने के साथ ग्रामीणों को भी आवागमन की सुविधा मिल सके। इसी तरह सूरजपुर, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला, गौरेला-पेड्रा-मरवाही जिले को जोड़कर कोरिया को संभाग घोषित की मांग की जाएगी, जिससे कि यहां के व्यापारियों, किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके। पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा एमसीबी जिला बनने के बाद कोरिया जिले के तहत संचालित रोजगार कार्यालय, लोक निर्माण विभाग, उद्योग विभाग सहित अन्य संचालित विभागों को बैकुंठपुर के पटना में संचालित करने, पटना उप तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा देने तथा ग्राम पंचायत पटना को ब्लाक बनाने की मांग शामिल की गई है। पटना ब्लाक बन जाने से इसके अंतर्गत 36 पंचायते आते हैं, जिसका समुचित रूप से विकास हो सकेगा। उक्त सभी प्रस्तावित मांगों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग के पदाधिकारियों के द्वारा मुख्यमंत्री को जिला प्रवास के दौरान ज्ञापन देकर मांगों को पूर्ण करने की मांग की जाएगी। जिलाध्यक्ष अनिल जायसवाल के साथ संरक्षक मुख्तार अहमद, प्रदेश महामंत्री रविशंकर राजवाड़े, जिला महामंत्री बिहारीलाल राजवाडे, जिला उपाध्यक्ष हेमसागर यादव, चंद्रप्रकाश राजवाडे, ईश्वर दयाल सिंह आदि पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपेंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur