Breaking News

रायपुर@सयुक्त प्रवेश परीक्षा मे शामिल हुए 739 अभ्यर्थी

Share


रायपुर,26 जून 2022।
इदिरा गाधी कृषि विश्वविद्यालय मे सचालित पीएचडी पाठ्यक्रमो मे प्रवेश के लिए ‘सयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022’ का आयोजन रविवार को इदिरा गाधी कृषि विश्वविद्यालय के चार सेन्टरो मे किया गया। सयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 मे कुल 947 अभ्यर्थियो ने अपना पजीयन करवाया था। कृषि विश्वविद्यालय के चार सेन्टरो मे आयोजित परीक्षा मे कुल 739 अभ्यर्थियो ने भाग लिया जिनमे कृषि महाविद्यालय रायपुर मे 491 अभ्यर्थी, स्वामी विवेकानद कृषि अभियात्रिकी महाविद्यालय मे 107 अभ्यर्थी, कृषि महाविद्यालय एव अनुसधान केन्द्र अम्बिकापुर मे 69 अभ्यर्थी तथा कृषि महाविद्यालय एव अनुसधान केन्द्र जगदलपुर मे 72 अभ्यर्थी परीक्षा मे उपस्थित थे। सयुक्त प्रवेश परीक्षा मे उाीर्ण विद्यार्थी ही इदिरा गाधी कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयो मे सचालित पी.एच.डी. पाठ्यक्रमो मे प्रवेश हेतु पात्र होते है। इदिरा गाधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चदेल ने कृषि महाविद्यालय रायपुर मे आयोजित सयुक्त प्रवेश परीक्षा का निरीक्षण किया। इस अवसर पर इदिरा गाधी कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक शिक्षण डॉ. एस.एस. सेगर, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एम.पी. ठाकुर एव अधिकारी एव वैज्ञानिक उपस्थित थे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply