जाजगीर-चापा, 26 जून 2022। जाजगीर-चापा जिले मे हुए सड़क हादसे मे स्कूटी सवार हेडमास्टर की मौत हो गई है। वह अपने पिता को देखने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हे चपेट मे ले लिया। इसके बाद उन्हे 10 मीटर तक घसीटा। इससे हेडमास्टर की मौके पर ही जान चले गई। हादसा अकलतरा थाना क्षेत्र मे हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, कटघरी के मिडिल स्कूल के हेडमास्टर अजय कुर्रे(32) रविवार सुबह 11 बजे के आस-पास अपने बीमार पिता को देखने के पचरी गाव जा रहे थे। वो अभी यहा सीसीआई रोड होते हुए अकलतरा मुख्य मार्ग पर जा रहे थे कि सामने से एक ट्रक आ गई और वह सीधे ट्रक के पहियो के नीचे चले गए। उन्हे मेन रोड मे घुसते वक्त पता ही नही चला कि सामने से एक ट्रक आ रही है और ये हादसा हो गया। ट्रक भी तेज रफ्तार मे थी। जिसके चलते ट्रक नही रुकी और करीब 10 मीटर तक हेडमास्टर को घसीटा। बताया गया कि हादसे मे अजय कुर्रे के शरीर के कई टुकड़े हो गए। उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। वही हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur