अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में साढ़े तीन सालों की उपलब्धि दिखाने विधायकों को है चिंता।
विधानसभा क्रमांक-1 के विधायक के पास विकास कार्यों की है अपने विधानसभा में लंबी फेहरिस्त।
जिले के दो अन्य विधायक कैसे मुख्यमंत्री को अपने अपने विधानसभा में दिखाएंगे उपलब्धि है बड़ड़ा सवाल।
जिले के शासकीय विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को लेकर शिकायतों का भी लगेगा अंबार।
कैसे जिले में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जल्द से जल्द हो संपन्न अधिकारी कर्मचारियों में भी है चिंता।
मुख्यमंत्री अंतिम चरण के विधानसभा दौरा करेंगे पूरा बैकुंठपुर में समाप्त होगा विधानसभा दौरा।
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 26 जून 2022 (घटती-घटना)। प्रदेश के मुख्यमंत्री का कोरिया जिले भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत लंबे इंतजार के बाद आगमन होने जा रहा है। मुख्यमंत्री का कोरिया जिला दौरा कार्यक्रम दो बार स्थगित होने उपरांत अब तीसरी बार तय हुआ है और मुख्यमंत्री दिनांक 28 जून से 30 जून तक जिले के तीनों विधानसभाओं के दौरे पर रहेंगे और 1 जुलाई को वह जिले के मुख्यालय से प्रस्थान करेंगे। कोरिया जिले में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जहाँ प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है वहीं जिले के तीन विधानसभाओं के तीनों विधायकों सहित प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित कर्मचारी चिंता में भी हैं। विधायकों को जहां चिंता है कि वह अपने साढ़े तीन साल की उपलब्धियों बतौर मुख्यमंत्री के समक्ष क्या प्रस्तुत कर सकेंगे वहीं अधिकारियों व कर्मचारियों को चिंता रहेगी कि मुख्यमंत्री के सामने उनकी शिकायत न होने पाए वहीं उनका सामना मुख्यमंत्री से ना होने पाए। देखा जाए तो मुख्यमंत्री का भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत जिले में होने वाला यह दौरा अत्यंत महत्वपूर्ण होने वाला है यह तय है और मुख्यमंत्री इस दौरान जनता की सुनेंगे और उसके अनुसार निर्णय लेंगे यह भी तय है इसीलिए सभी की चिंता बढ़ी हुई है।
जिले के तीनों विधायक अपने अपने साढ़े तीन साल की उपलब्धियों के साथ मुख्यमंत्री का करेंगे सामना- जिले के तीनों विधायक अपने अपने विधानसभा में मुख्यमंत्री के आगमन पर अपने अपने साढ़े तीन सालों की उपलब्धियों के साथ मुख्यमंत्री के सामने उपस्थित होकर मुख्यमंत्री का सामना करेंगे। जिले में तीनों ही विधानसभाओं में सत्ताधारी दल कांग्रेस के ही विधायक निर्वाचित हैं और ऐसे में जिले में मुख्यमंत्री के आगमन पर खासकर प्रत्येक विधायक के विधानसभा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान इसबात पर मुख्यमंत्री की भी नजर रहेगी कि किस विधायक ने अपने क्षेत्र में कितना विकास किया और उसकी क्षेत्र में क्या विशेष उपलब्धि रही। मुख्यमंत्री विधायकों के जनता से संबंधों को लेकर भी अपनी नजर रखेंगे जिससे विधायकों के साढ़े तीन साल के कार्यकाल का अंदाजा लगाया जा सके,और इसीलिए तीनो विधानसभाओं के विधायकों को चिंतित देखा जा रहा है और सभी अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान सभी कुछ बेहतर दिखे इसको लेकर प्रशासन के साथ सक्रिय नजर आ रहे हैं।
विधायक क्रमांक-1 के पास है अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर लंबी फेहरिस्त
जिले के तीनों विधानसभाओं में से यदि विकास कार्यों को लेकर किसी विधायक के पास लंबी सूची साढ़े तीन सालों की है तो वह केवल विधानसभा क्रमांक 1 के विधायक के पास है। विधानसभा क्रमांक 1 के विधायक लगातार साढ़े तीन सालों से अपने क्षेत्र के लिए विकास कार्यों की सौगात दिलाते रहें हैं साथ ही सबसे कठिन भौगोलिक क्षेत्र के विधानसभा के विधायक होने के बावजूद क्षेत्रजनों से संपर्क बनाये हुए हैं ऐसे में उनके पास मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी उपलब्धियों को गिनाने के लिए विकासकार्यों की लंबी सूची है वहीं क्षेत्रजनों से संवाद साथ ही उनके बीच उपस्थिति को लेकर भी विधानसभा क्रमांक 1 के विधायक जिले में अव्वल बने हुए हैं,कुल मिलाकर विधायक मुख्यमंत्री को अपने क्षेत्र में सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की बेहतर तस्वीर प्रस्तुत कर सकेंगे यह निश्चित है।
जिले के अन्य दो विधानसभाओं के विधायक आखिर क्या दिखाएंगे अपनी उपलब्धि
जिले के साथ ही प्रदेश के विधानसभा क्रमांक 2 व 3 के विधायक मुख्यमंत्री के आगमन पर अपने अपने क्षेत्र में उपलब्धियों को लेकर साढ़े तीन सालों की क्या सामने रख सकेंगे यह भी देखने वाली बात होगी। दोनों ही विधानसभाओं में आम लोगों सहित पार्टी के ही कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी उपेक्षित होते चले आ रहें हैं ऐसे में विधायकों की उपलब्धियां कम कमियां ज्यादा सामने रखीं जाएंगी यह भी तय नजर आ रहा है। दोनों ही विधानसभाओं के विधायकों के द्वारा साढ़े तीन सालों में क्षेत्र के विकास के लिए कुछ किया गया हो या न किया गया हो विकास कार्यों को लेकर कुछ उपलब्धि उनकी रही हो या न रही हो क्षेत्र में पार्टी के ही पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को हाशिये पर डालने के मामले में दोनों की उपलब्धि ज्यादा रही है यह सर्वविदित है। क्षेत्रजनों से सीधा संवाद भी विधायकों का नहीं दिख सका है साढ़े तीन सालों में यह भी कई बार बात सामने आ चुकी है।
मुख्यमंत्री दौरे के दौरान विधायकों के रिपोर्ट कार्ड को लेकर भी मुख्यमंत्री रखेंगे अपनी नजर
मुख्यमंत्री जिले के तीनों विधानसभाओं में अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम दौरे के दौरान विधायकों के रिपोर्ट कार्ड को लेकर भी अपनी नजर रखेंगे यह भी बात सामने आ रही है। मुख्यमंत्री अपने इसी दौरे के दौरान जनता से विधायकों का रिपोर्ट कार्ड जानेंगे और विधायकों की उपलब्धियों को लेकर निर्णय लेंगे। अब मुख्यमंत्री जिले के दौरे के पश्चात मुख्यमंत्री जिले के किस विधायक को कितना नम्बर देते हैं और किसे जनता का सच्चा जनसेवक मानते हैं यह बात बाद में सामने आएगी लेकिन मुख्यमंत्री ने जैसा कि पहले ही विधायकों को चेतावनी दे रखा है कि उनकी रिपोर्ट कार्ड उन्ही के द्वारा तैयार की जाएगी इसबात को देखते हुए यह तय है कि मुख्यमंत्री के इसी दौरे के बाद विधायकों के आगामी टिकट भी तय हो सकेगें।
अधिकारियों कर्मचारियों को भी है मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चिंता
मुख्यमंत्री जिस अंदाज में भेंट मुलाकात कार्यक्रम नजर आ रहें है उसको देखकर शासकीय विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी जिले के चिंतित देखा जा रहा है। अधिकारियों व कर्मचारियों को इसबात की चिंता है कि कौन कब किस तरह जाकर कौन सी शिकायत उनकी मुख्यमंत्री से कर दे और मुख्यमंत्री शिकायत पर कार्यवाही कर दें। मुख्यमंत्री ने पिछले कई कार्यक्रमों में कई बड़े अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को निलंबित कर चुके हैं। वैसे जिले के कई विभागों के आला अधिकारियों की शिकायत मुख्यमंत्री के सामने होगी यह भी बात सामने आ रही है। राजस्व, वन, पुलिस, खनिज सहित लगभग सभी विभागों के लिए लोगों के पास शिकायतों का अंबार है जो मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का लोगों को इंतजार है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur