Breaking News

जाजगीर-चाँपा@राहुल का घर पहुचने पर तिलक-आरती से हुआ स्वागत, बड़ी सख्या मे जुटे ग्रामीण

Share


जाजगीर-चाँपा, 25 जून 2022। 105 घटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित बोरवेल से निकाला गया राहुल साहू 10 दिनो तक अस्पताल मे स्वास्थ्य लाभ के बाद शनिवार को अपने घर पिहरिद पहुच गया. राहुल की घर वापसी से पूरे गाव मे खुशी का माहौल देखने को मिला. राहुल का स्वागत करते हुए बैड बाजे के साथ जुलूस निकाला गया, वही घर पहुचने पर परिजनो ने आरती कर उसका स्वागत किया.
राहुल के साथ अस्पताल 10 दिन रहने वाले राहुल के फूफा बजरग लाल साहू ने बताया कि राहुल को लेकर शासन प्रशासन से उम्मीद से ज्यादा मदद मिली है. राहुल अब पूरी तरह स्वस्थ है. राहुल की मानसिक कमजोरी का भी इलाज कराया जा रहा है. एक माह बाद फिर राहुल को चेककप के लिए अपोलो अस्पताल ले जाएँगे. राहुल के स्वास्थ्य को लेकर जाजगीर के सिविल सर्जन डॉ अनिल जगत ने बताया कि राहुल अभी स्वस्थ है.
उन्होने बताया कि मालखरौदा के डॉक्टर उसकी लगातार देख-रेख करेगे, जब तक वो पूरी तरह स्वस्थ न हो जाये. राहुल मे अभी भी खून की कमी है, जिसके लिए अपोलो के डॉक्टर ने दवाई लिखा है. वही सक्ती एसडीएम रैना जमील ने बताया कि जिला प्रशासन और सभी की मेहनत रग लाई है. राहुल का मुस्कुराता चेहरा देख आज बहुत अच्छा लग रहा है. राहुल की देखरेख के लिए डॉक्टर को निर्देशित कर दिया गया है, जो लगातार उसकी मॉनिटरिग करेगे.


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply