, 55 हज़ार विद्यार्थी होगे लाभान्वित
रायपुर, 25 जून 2022। मुख्यमत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार 76 नये स्वामी आत्मानद उत्कृष्ट अग्रेजी माध्यम के स्कूल इसी शैक्षणिक सत्र से शुरू किए जाएगे। इन नये स्कूलो मे विद्यार्थियो का प्रवेश 1 जुलाई से प्रारम्भ कर दिया जाएगा। 76 नये स्कूल के साथ अब प्रदेश मे स्वामी आत्मानद अग्रेजी माध्यम स्कूलो की सख्या 247 हो जाएगी।
बता दे कि प्रदेश मे इसके अलावा 32 स्वामी आत्मानद उत्कृष्ट हिदी माध्यम विद्यालय भी सचालित किए जा रहे है। नए शुरू किये जा रहे विद्यालयो से 55 हज़ार विद्याथियो को इसका फायदा मिलेगा। मुख्यमत्री ने अप्रैल माह मे ट्वीट कर पहले 50 नए स्वामी आत्मानद अग्रेजी माध्यम स्कूलो की घोषणा की थी। जिसके बाद अलग अलग भेट मुलाकात कार्यक्रमो मे उन्होने 26 और आत्मानद स्कूलो की घोषणा की।
रायपुर जिले को मिले 12 नए आत्मानद स्कूल
मुख्यमत्री द्वारा घोषित 76 नए स्कूलो मे रायपुर जिले को सबसे ज़्यादा 12 नए आत्मानद स्कूल प्राप्त हुए है। जिले के मोवा, लालपुर, शातिनगर, गुरूनानक चौक, मोहबा बाजार, सरोना, मदिर-हसौद, समोदा, गोबरा नावापारा, सारागाव, तिलकनगर, बीरगाव क्षेत्रो मे ये नए स्कूल खुलेगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur