
अम्बिकापुर,25 जून 2022(घटती-घटना)। कलेक्टर संजीव कुमार को सोशल मीडिया द्वारा शनिवार को करीब 11 बजे जानकारी प्राप्त हुई कि अम्बिकापुर विकासखण्ड के ग्राम सकालो में पुनर्वास मद की शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण कराकर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। इस सूचना कलेक्टर ने त्वरित संज्ञान लेते हुए एसडीएम अम्बिकापुर प्रदीप साहू को तत्काल जांच कराकर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आदेश के परिपालन में त्वरित कार्यवाही करते हुए नायब तहसीलदार किशोर वर्मा की टीम मौके पर पहुंची और अवैध रूप से बन रहे मकान को ढहाया गया।
नायब तहसीलदार श्री वर्मा ने बताया कि मौके पर जांच में पाया गया कि शासकीय भूमि पर बाबूलाल देवनाथ पिता प्रभात देवनाथ ग्राम सकालो के द्वारा पुनर्वास मद की शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा था। अवैध निर्माण पर तत्काल कार्यवाही करते हुए निर्माण कराए जा रहे आठ कमरे के मकान को ढहा दिया गया और 7500 ईट ग्राम पंचायत सकालो के सुपुर्द कर दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि बाबूलाल देवनाथ द्वारा सरकारी जमीन पर बोरवेल कराकर विद्युत कनेक्शन लिया था। उक्त बोरवेल के स्टार्टर, पंप, मोटर, वायर जप्त कर लिया गया और उसे ग्राम पंचायत के सुपुर्द कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशन में भू-माफिया और अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ मुहिम चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। किसी भी तरह के कब्जा की सूचना मिलने पर तत्काल जिला प्रशासन की टीम सतर्क हो जाती है और टीम मौके पर पहुंचकर कब्जा मुक्त कराती है।
कार्यवाही के दौरान आरआई संजय सिंह, पटवारी पंकज जायसवाल, शम्भू गुप्ता, सरपंच पूरन सिंह एवं उप सरपंच दीपक मौजूद थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur