राजधानी मे बन रहा भव्य मदिर
रायपुर, 24 जून 2022। अब छत्तीसगढ़ मे भी श्रद्धालु मा वैष्णव देवी और 12 ज्योतिर्लिगो के दर्शन कर सकेगे. रायपुर के महादेव घाट मे इस भव्य मदिर का निर्माण कराया जा रहा है. तीन मजिला इस भवन मे कटरा के वैष्णो देवी मदिर की तरह गुफा बनाई गई है. इसके कुछ ही दूरी पर माता का गर्भ गृह भी बनाया गया है, जो जमीन से पीलर के सहारे खड़ा है.
धार्मिक व मागलिक कार्यो के लिए बन रहा लग्जरी हॉल
माता रानी के गर्भगृह को सुदर बनाने के लिए पारदर्शी काच का पुल भी तैयार किया जा रहा है. गर्भगृह के चारो ओर काच की दीवार भी बनाई जा रही है, जहा एक बार मे सीमित सख्या मे श्रद्धालुओ को मा के दर्शन होगे. इतना ही नही यहा पहुचकर भक्त कैलाश पर्वत से लेकर 12 ज्योतिर्लिगो के दर्शन भी कर पाएगे. इस महाधाम मे धार्मिक, मागलिक कार्यो के लिए लग्जरी हॉल का निर्माण भी कराया जा रहा है, जो आम जनता के लिए पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर निःशुल्क उपलब्ध होगा.
बहन की याद मे बनवा रहे मदिर
इस महाधाम को दिती जितेद्र वासने अपनी छोटी बहन अदिती वासने की याद मे बनवा रही है. इस मदिर को बनवाने मे पिता योगेश वाष्णेय व मा पूरी मदद कर रहे है. योगेश वाष्णेय ने बताया कि वे चाहते है कि भक्त एक ही छत के नीचे सभी धामो के दर्शन कर सके, क्योकि काफी भक्तो के पास विभिन्न धामो के दर्शन के लिए पर्याप्त पैसे नही होते. कुछ समय की कमी की वजह से तो कुछ नौकरी की वजह से भी इन धामो के दर्शन नही कर पाते इसलिए अब भक्तो को एक ही स्थान पर सभी भगवानो के दर्शन हो जाएगे. इस महाधाम मे वैष्णो देवी, 12 ज्योतिर्लिग, कैलाश पर्वत, हनुमान मदिर, अष्टविनायक मदिर, पितरो का मदिर व यज्ञशाला का निर्माण कराया जा रहा है.
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur