बिलासपुर, 24 जून 2022। बोरवले से निकलने के बाद अपोलो मे भर्ती राहुल साहू के स्वास्थ्य मे सुधार हो चुका है. शनिवार को उनका डिस्चार्ज हो सकता है. राहुल की स्पीच थैरेपी की जाच चल रही है. इसे लेकर डॉक्टर उसके परिजनो को ट्रेनिग दे रहे है, ताकि गाव मे ही यह इलाज सभव हो सके. राहुल को अस्पताल से डिस्चार्ज करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है.
सब चीजे ठीक रही तो शनिवार को सुबह 10ः30 बजे अपोलो से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. साथ ही आईजी रतनलाल डागी ने राहुल के डिस्चार्ज होने की स्थिति मे बिलासपुर एसपी और जाजगीर एसपी को सुरक्षा व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए है, ताकि राहुल के गाव पिहरीद पहुचने पर भीड़ अनियत्रित न हो सके.
राहुल से मिलने पत्नी के
साथ पहुचे आईजी
अपोलो मे भर्ती राहुल साहू का हालचाल जानने आईजी रतनलाल डागी अपनी पत्नी के साथ अस्पताल पहुचे थे.
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur