गो.ग.पा दो पत्रकारों पर हुए फर्जी एफआईआर को लेकर 72 घण्टे का दिया समय
बैकुण्ठपुर 23 जून 2022 (घटती-घटना)। गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के जिला कोरिया अध्यक्ष केवल सिंह मरकाम पत्रकारों पर हो रहे फर्जी एफआईआर को लेकर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन और कहा की हमें प्राप्त जानकारी के अनुसार आनंद शर्मा खबर 29 कोरिया जिला ब्यूरो और महेंद्र शुक्ला राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार पत्र प्राप्त जानकारी के अनुसार सचिन सिंह थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ एक समाचार प्रकाशित किए थे आनंद शर्मा ने इनके अवार्ड को लेकर इस पर अपनी पर्सनल दुश्मनी निकालने के लिए उन्होंने एक पटवारी रिया दास का सहारा लेकर इन पर गलत तरीके से विना विवेचना करें इसके पहले 4/11 /21 को उत्तरा शर्मा पति आनंद शर्मा फरसा कांड को लेकर के एक आवेदन दी गवाही सहित जिसकी प्रति उनके पास है, 4 घंटा बैठाने के बाद आरोपी को थाना प्रभारी कर दिए बरी उस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, दूसरा मामला आनंद शर्मा ने सचिन सिंह के खिलाफ एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के पास आवेदन दिए था जिसपर एसपी साहब 04/03/2022 को निष्पक्ष जांच के लिए एसडीओपी को लेटर भेजा, आनंद शर्मा एवं उत्तरा शर्मा 09/03 /22 को बयान जारी किए उस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, आनंद शर्मा का आरोपी है सचिन सिंह थाना प्रभारी हमारी मांग यह है कि जो आरोप आनंद शर्मा के ऊपर लगे हैं उसकी पूरी जांच आईजी अजय यादव के निगरानी में उनके संरक्षण में कार्यवाही की जाए, क्योंकि एसपी महोदय जी को भी दे चुके जिला कोरिया पुलिस निष्पक्ष कार्यवाही करने में नाकाम साबित हो रही है हमें प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पर विधायक गुलाब कामरो का संरक्षण प्राप्त है आनंद शर्मा, महेंद्र शुक्ला पटवारी रिया दास इन तीनों को आईजी कार्यालय बुलवाया जाए साथ में हम भी सम्मिलित रहेंगे मीडिया भी वहां पर रहेगी, सभी के सामने निष्पक्ष जांच की जाए, ऐसा क्या सबूत है रिया दास के पास जो धारा 384 के तहत विवेचना की जा रही है अगर ऐसा नहीं होगा हम आपको 72 घंटे का अल्टीमेटम दे रहे हैं मनेंद्रगढ़ थाना का घेराव करके उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होगी दूसरा अगर पत्रकार निर्दोष पाए जाते हैं तो सचिन सिंह को तत्काल बर्खास्त किया जाए ना कि ट्रांसफर इस पर विशेष ध्यान दें।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur