रायपुर, 21 जून 2022। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मगलवार को काग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाधी को बुलाए जाने के बाद पार्टी हाईकमान ने छत्तीसगढ़ से अपने सभी विधायको को दिल्ली बुलाया है। जिसके बाद कॉन्ग्रेस के सासद, विधायक और पदाधिकारी दिल्ली की जतर मतर मे पहुचकर बढ़ आदोलन करने की तैयारी मे है। इसी कड़ी मे आज मत्री अमरजीत, शैलेश पाडे, गिरीश देवागन और रामगोपाल अग्रवाल दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
बताया जा रहा है कि देश भर से सभी विधायको को दिल्ली बुलाया जा रहा है। ऐसी सभावना थी कि सोमवार को राहुल गाधी से पूछताछ पूरी हो जाएगी। लेकिन जैसे ही राहुल गाधी को आज मगलवार को भी पूछताछ के लिए बुलाने की सूचना मिली तो काग्रेस ने अपने सभी सासदो पदाधिकारियो और सभी विधायको को आज दिल्ली बुला लिया है।
बता दे कि छत्तीसगढ़ के छह विधायक पहले से ही दिल्ली मे मौजूद है। इसके अलावा मुख्यमत्री स्वय भी दिल्ली मे ही है। छत्तीसगढ से अन्य विधायको के दोपहर तक पहुचने की जानकारी मिली है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur