मौसम ने दिया साथ तो मुख्यमंत्री कोरिया के जिलेवासियों से करेंगे भेंट मुलाकात।
मुख्यमंत्री का दौरा कार्यक्रम कोरिया जिले के लिए तीसरी बार हुआ जारी-सूत्र।
क्या मुख्यमंत्री कोरिया जिले में भेंट मुलाकात के कार्यक्रम में पहुंच सकेंगे,मौसम पर रहेगा कार्यक्रम निर्भर।
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 21 जून 2022(घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कोरिया जिले में आगमन होने वाला है और यह आगमन भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत होने वाला है जिसके तहत मुख्यमंत्री लगातार पूरे प्रदेश के दौरे पर हैं। कोरिया जिले में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर यह तीसरी बार सुगबुगाहट शुरू हुई है जबकि इसके पहले दो बार कार्यक्रम और तिथि तय होने के बावजूद मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जिले में नहीं हो पाया है। अविभाजित कोरिया जिले में मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत 28 जून से 30 जून के बीच आने की संभावना है। मुख्यमंत्री ने विगत महीनों में प्रदेश के कई संभागों के सभी विधानसभाओं का दौरा किया है और जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनी हैं और उनका निराकरण भी किया है।
मौसम पर निर्भर रहेगा मुख्यमंत्री का कोरिया जिला आगमन
मुख्यमंत्री का कोरिया जिला आगमन पूरी तरह मौसम पर निर्भर रहेगा, मौसम ने यदि साथ दिया तो मुख्यमंत्री अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत कोरिया जिले के तीनों विधानसभा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होकर जनता से उनकी समस्याएं सुनेंगे और उनका निराकरण करेंगे। वैसे मौसम शायद ही साथ दे और ऐसे में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निश्चित तिथि पर हो सके इसबात को लेकर संशय ही फिलहाल बरकरार है।
मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में तीसरी बार हुआ है बदलाव
प्रदेश के मुखिया के कोरिया जिला आगमन को लेकर कार्यक्रम में तिथि को लेकर तीसरी बार बदलाव हुआ है। दो बार मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय होकर भी जिले में संभव नहीं हो सका है अब तीसरी बार मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में यदि मौसम बाधा उत्पन्न नहीं करता है तो मुख्यमंत्री जिले की जनता के बीच होंगे।
मुख्यमंत्री के कोरिया जिला आगमन को लेकर जिलेवासियों को है इंतेजार- मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत कोरिया जिले में आगमन को लेकर जिलेवासियों को मुख्यमंत्री का काफी इंतेजार है। जिलेवासियों को अपने मुखिया से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से मुखिया को अवगत कराने का इंतेजार है और जिलेवासी मुखिया से अपनी मन की बात करना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री के आगमन पर शिकायतों का लगेगा अंबार
मुख्यमंत्री के कोरिया जिला आगमन पर शिकायतों का अंबार लगेगा यह तय है। मुख्यमंत्री के आगमन के स्थगित होने पर जहाँ अभी तक जिला प्रशासन चैन की सांस ले रहा था अब उनकी धड़कने तेज हो गई हैं और अब प्रशासन पूरी मुस्तैदी से शिकायतों को मुख्यमंत्री तक जाने से रोकने के प्रयासों के जुगत में लग जायेगा जैसा कि अंदेशा लगाया जा रहा है। वैसे मुख्यमंत्री के आगमन पर शिकायतें जमकर होंगी यह तय नजर आ रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur