कोरबा, 21 जून 2022 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा अंतर्गत बासीनपाठ- भैसमा के मध्य निर्माणाधीन सड़क के पुल-पुलिया डायवर्सन मार्ग को डामरीकरण नहीं करने का खामियाजा एक युवक को अपनी जान जोखिम में डालकर उठाना पड़ा है। इस मार्ग में पेट्रोल पंप तुमान के पास पुल के लिए खोदे गढ्ढे में सुबह करीब 9:30 बजे बाइक सहित गिर कर युवक घायल हो गया । सड़क के दोनों तरफ बिछाये मिट्टी से बाईक फिसलने के कारण युवक गड्ढे में जा गिरा और बेहोश हो गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह युवक को बाहर निकाला लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। इस घटना के लिए लोग ठेकेदार के लापरवाहीपूर्वक कार्य को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। बहर हाल देखना यह है कि वह सुधार लाता है या ऐसे ही लोगों की जान जोखिम में रहेगी?
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur