Breaking News

अम्बिकापुर/लखनपुर@सड़क दुर्घटना में भाजयुमो नेता की मौत

Share


परिजन मोहल्लेवासियों ने एनएच पर किया चक्काजाम,अज्ञात वाहन ने बुलेट सवार भाजयुमो नेता व उसके दोस्त को मारी दी थी टक्कर

अम्बिकापुर/लखनपुर 21 मई 2022 (घटती-घटना)। अंबिकापुर-बिलासपुर एनएच पर सोमवार की रात लखनपुर तहसील कार्यालय व पेट्रोल पंप के बीच अज्ञात वाहन ने बुलेट सवार भाजयुमो नेता व उसके दोस्त को टक्कर मार दी। हादसे में भाजयुमो नेता की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों द्वारा मृतक व घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। यहां ड्यूटी पर तैनात नर्स ने मृतक के परिजनों से बद्सलूकी की तो उन्होंने जमकर हंगामा मचाया। सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने मामले को शांत कराया। मंगलवार की सुबह मृतक के परिजनों व मोहल्लेवासियों ने एनएच अधिकारियों व ठेकेदार पर सड़क निर्माण में लेटलतीफी व लापरवाही का आरोप लगाकर 2 घंटे तक चक्काजाम किया। इस दौरान उन्होंने एनएच अधिकारियों पर एफआईआर तथा 30 लाख रुपए मुआवजे की भी मांग की। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उचित मुआवजा व एफआईआर का आश्वासन दिए जाने के बाद मामला शांत हुआ।लखनपुर के बाजारपारा निवासी श्रृजल साहू पिता रामशुभम साहू 22 वर्ष भाजयुमो लखनपुर नगर मंडल का उपाध्यक्ष था। वह सोमवार की रात करीब 10 बजे अपने दोस्त विवेक यादव पिता त्रिभुवन के साथ बुलेट पर सवार होकर जा रहा था। इसी दौरान लखनपुर तहसील व महामाया पेट्रोल पंप के बीच की जर्जर सड़क पर अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में श्रृजल साहू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विवेक घायल हो गया। सूचना पर परिजन व अन्य लोग पहुंचे और दोनों को लखनपुर अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स ने मृतक के परिजनों से बद्सलूकी की। इससे गुस्साए परिजनों ने 2 घंटे तक अस्पताल में हंगामा मचाया। सूचना पर अंबिकापुर सीएसपी अखिलेश कौशिक, उदयपुर एसडीएम अनिकेत साहू, प्रशिक्षु आईपीएस रॉबिंसन गुडिय़ा, तहसीलदार गरिमा ठाकुर, उदयपुर पुलिस व अंबिकापुर पुलिस द्वारा स्टाफ नर्स को सुरक्षित अन्यत्र भेजा गया। इसके बाद मामला शांत हुआ।
टायर जलाकर किया चक्काजाम
भाजयुमो नेता श्रृजल साहू की मौत से गुस्साए भाजयुमो कार्यकर्ताओं व नगरवासियों ने मंगलवार की सुबह मृतक का शव रखकर एनएच पर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम करीब 2 घंटे तक चला। इस दौरान लोगों ने सड़क दुर्घटना में मृत युवक के परिजनों को 30 लाख रुपए मुआवजा देने तथा एनएच के ईई, एसडीओ, इंजीनियर व ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि अधूरे एनएच निर्माण एवं लापरवाह ठेकेदार तथा अधिकारियों के कारण उक्त स्थल में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। कई लोगों की सड़क दुर्घटना से मौत भी हो चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ स्टाफ नर्सों द्वारा आए दिन मरीजों के परिजनों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है, उनपर भी कार्रवाई की जाए।
आश्वासन के बाद चक्काजाम हुआ समाप्त
आंदोलनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधूरे सड़क निर्माण एवं पुल-पुलिया का निर्माण 10 दिन में पूरा नहीं करने पर दोबारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस पर जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा आश्वासन दिया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के आला अधिकारी और ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा तथा मृतक के परिजन को उचित मुआवजा राशि भी दी जाएगी। इसके बाद चक्काजाम समाप्त कर दिया गया।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply