कोरबा 20 जून 2022 (घटती घटना)। सीएसईबी चैकी अंतर्गत गेरवा घाट बस्ती में पखवाड़े भर पूर्व हुए खूनी संघर्ष के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया । किसी बात को लेकर रामलखन केंवट व उसके परिवार ने मिलकर सोनू मलिक व एक अन्य युवक के उपर हमला बोल दिया था। धारदार हथियार से उनके सिर,हाथ और पैर पर गंभीर चोट लगी थी। घायलों को लहुलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया था। ठीक होने के बाद पीçड़तों ने पुलिस से शिकायत की। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने दो नाबालिग सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया । मामले में धारा 324 और 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur