बच्चे देश का भविष्य है और शिक्षक समाज का रचयिता भयमुक्तहोकर कार्य करें शिक्षकःडॉक्टर विनय जायसवाल
मनेंद्रगढ़ 19 जून 2022(घटती घटना)। जून माह के तीसरे सप्ताह से पूरे प्रदेश के सभी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं जहां प्रदेश भर में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है । इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री ने शाला प्रवेश उत्सव का वर्चुअल शुभारंभ भी किया है । इसी तारतम्य में जिला के सभी स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया रहा है । मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल शनिवार को नगर पालिका मनेंद्रगढ़ अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर एवं आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ।कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए माता सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर नई कक्षा में स्वागत किया गया ।श्जायसवाल ने अपने उद्बोधन में बच्चों को शाला प्रवेश की शुभकामनाएं दी और उन्हें संबोधित करते हुए कहा की शिक्षा हमारे जीवन स्तर पर सुधार ती है और शिक्षा से ही हमारी पहचान बनती है हम शिक्षा पाकर अपना और देश का भविष्य उज्जवल बना सकते हैं । साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी को अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहिए जिसके लिए हमारे अपने शरीर की स्वच्छता के लिए हमें ध्यान देना होगा और स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मन की उत्पत्ति होती है हमें सुबह उठकर योगाभ्यास और पढ़ाई करना चाहिए जो कि हमारे लिए सफलता का रास्ता साबित होगा ।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्र -छात्राओं को पाठय पुस्तक के साथ गणवेश प्रदान कर दी शुभकामनाएं…
श्री जायसवाल ने आगे यह भी कहा की छत्तीसगढ़ में सरकार के मुखिया भूपेश बघेल शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रख रहे हैं । शिक्षा के क्षेत्र में आज छत्तीसगढ़ में शासकीय स्कूलों के लिए लाइन लग रही है । स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय इसका एक प्रमाण भी है कि प्राइवेट स्कूलों से भी अच्छी शिक्षा हमारे यहां शासकीय स्कूलों में दी जा रही है ।उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं और भविष्य को संवारना शिक्षकों का कार्य है । शिक्षकों के लिए भी सरकार सकारात्मक है और शिक्षकों को भय मुक्त होकर कार्य करना है एवं बच्चों से और अभिभावकों से व्यावहारिकता पूर्ण रवैया अपनाते हुए अपने फर्ज को निभाना है । शिक्षक समाज का रचयिता होता है और हम शिक्षक का सम्मान करते हैं । शासन और अपने अधिकारियों के मार्गदर्शन से कार्य करते हुए हमें छत्तीसगढ़ में शिक्षा को उच्च स्तर पर पहुंचाना है जिससे देशभर में हमारा नाम हो । शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा कार्यक्रम में सभी शिक्षकों को जो ट्रेनिंग दी गई है उसके हिसाब से अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कार्य करें ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नपा अध्यक्ष प्रभा पटेल,नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, पार्षद अनिल प्रजापति,विद्यालय प्रचार्य दिनेश मिश्रा,विद्यालय व्यवस्थापक दिनेश्वर मिश्रा,पार्षद अभय बड़ा,एल्डरमैन अनिल वर्मा के साथ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका तथा अभिभावक उपस्थित रहे ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur