-राजा मुखर्जी-
कोरबा, 19 जून 2022 (घटती-घटना)। बरसात ने बिजली विभाग की व्यवस्था की पोल खोल दी है। जिला मुख्यालय से दूर दर्जनों गांवों में ब्लैकआउट की स्थिति निर्मित हो गयी है। बरपाली विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत ग्राम फरसवानी, देवलापाठ, चिचोली, गितारी, तिलाई भांठा, फुलझर, सहित दर्जनों गांवों में पिछले पांच दिनों से बिजली नही हैं। बिजली नही होने से हज़ारों ग्रामीणों को पीने का पानी तक उपलब्ध नही हो पा रहा है। वही कई ग्रामीणों के घर में विषैले सर्प घुस चुके है। वही सरकारी राशन दुकान में 5 दिनों से बिजली व्यवस्था नही होने से राशन वितरण में समस्या हो रही है। ग्राम फरसवानी में बिजली समस्या को देखते हुए सब स्टेशन प्रस्तावित है परंतु अबतक प्रक्रियाधीन है। शासन स्तर पर अबतक सब स्टेशन बनाने की कवायद शुरू नही हुई , जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है। बिजली समस्या को देखते हुए ग्रामीण बड़ा आंदोलन करने की मंशा बना रहे है। वही कोरबा-चाम्पा मार्ग के नेशनल हाइवे के बिजली ठेकेदारों की लापरवाही से दर्जनों गांवों में ब्लैकआउट की स्थिति निर्मित हो गयी है। बिजली खम्बों में नए स्थानों में स्थानांतरित करने में बिजली ठेकेदार ने बड़ी लापरवाही पूर्वक कार्य किया है। मड़वारानी से बरपाली तक दर्जनों खम्बे पहली ही बरसात में धराशायी हो गए जिसे सुधारने में विद्युत विभाग के पसीने छूट रहे है ढ्ढ ठेकेदार की लापरवाही से दर्जनों गांवों में बिजली व्यवस्था बाधित है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur