कोरबा, 19 जून 2022(घटती-घटना)। सप्ताहिकी बाजार बुधवारी में पिछले 2 माह से नगर निगम द्वारा अपने ही आदेश के पालन कराने में असहाय हो गई है पहले तो निगम ने सप्ताह में 1 दिन बुधवार को ही बाजार लगाने का निर्देश दिया था विवाद के बाद प्रतिदिन बुधवारी में लगाने वाले व्यवसायियों व व्यवसाई समितियो के बैठक बुलाकर निगम ने सप्ताह में बुधवार, गुरुवार, व रविवार को बाजार लगाने का सभी व्यापारियों को निर्देश दिया था । व्यापारी संघ द्वारा निर्देश का तो पालन किया जा रहा है, लेकिन प्रतिदिन बाजार लगाने वालों में से कुछ लोग आज भी प्रतिदिन बाजार लगा रहे हैं। नगर निगम के कर्मचारी, अधिकारी बाजार में आकर बार-बार मुनादी कर रहे हैं लेकिन निगम के आदेश का पालन स्वयं निगम कर्मचारी अधिकारी कराने में असहाय महसूस कर रहे हैं, जो चिंता का विषय है ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur