कोरबा,18 जून 2022 (घटती-घटना)। कोरबा जिले में विद्युत व्यवस्था चरमरा सी गई है ढ्ढ दिन में कई बार लाइट गोल होने से लोग काफी परेशान है। हल्की बारिश और आंधी तूफान होते ही लाइट गुल हो जाती है यह स्थिति जिले के अधिकांश जगहों पर है। विद्युत व्यवस्था के आंख मिचौली से लोग काफी परेशान । आरएसएस नगर और जंगल कॉलोनी के लोग पार्षद अब्दुल रहमान और पूर्व पार्षद सुशील गर्ग के नेतृत्व में काफी संख्या में पाड़ीमार सब स्टेशन का घेराव करने पहुचे। लोगों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से कॉलोनी और बस्ती वासी विद्युत व्यवस्था से काफी परेशान है। दिन में कई घंटे तक लाइट गोल होने की वजह से दैनिक दिनचर्या काफी प्रभावित हो रहा है। आंधी तूफान और बारिश होते ही लाइट गोल हो जाता है।पिछले 4 दिनों से आर एस एस नगर और जंगल कॉलोनी में विद्युत व्यवस्था ने काफी परेशान कर रखा है। पार्षद अब्दुल रहमान और पूर्व पार्षद सुशील गर्ग ने बताया कि यह समस्या पिछले कई दिनों से बनी हुई है। जंगल कॉलोनी में लगे केबल वायर खराब हो चुके हैं इसकी शिकायत करने के बावजूद भी कोई सुधार कार्य नहीं किया जा रहा है, जिसके चलते लोग काफी परेशान है ढ्ढ अगर यही स्थिति रही तो आने वाले समय में समस्त बस्ती वासी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur