Breaking News

अम्बिकापुर@तीन गाडिय़ों की भिड़ंत में सात घायल,पुलिस ने घायलों को रवाना किया अस्पताल

Share

अम्बिकापुर, 18 जून 2022(घटती-घटना)।शहर के मनेंद्रगढ़ रोड में होंडा शोरूम के सामने शुक्रवार की रात तीन गाडिय़ों में हुई भिड़ंत में सात लोग गंभीर रूप से हुए घायल। सूचना मिलने पर मौके पर गांधीनगर थाने की पुलिस पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को देर रात सूरजपुर जिले से शादी समारोह में शामिल होकर बोलेरो वाहन में सवार जशपुर जिले के बाराती वापस आ रहे थे, वहीं अंबिकापुर की ओर से गैस सिलेंडर लोड 407 वाहन विश्रामपुर की ओर जा रही थी। मनेंद्रगढ़ रोड के होंडा शो-रूम के सामने दोनों वाहनों में भिड़ंत हो गई। वहीं पीछे से आ रही पिकअप वाहन भी दोनों वाहनों के बीच जा घुसी। इस हादसे में बोलेरो वाहन में सवार छह लोगों सहित गैस सिलेंडर लोड वाहन के ड्राइवर को चोट आई है। वहीं पिकअप वाहन में सवार सभी सुरक्षित हैं। हादसे की जानकारी लगते ही डॉयल 112 की टीम व गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को मेडिकल अस्पताल रवाना की। सभी घायलों का उपचार जारी है। सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
शुक्रवार की रात नौ घायल पहुंचे अस्पताल
शुक्रवार की रात सड़क हादसे में नौ लोग घायल हो गए, इनमें जशपुर जिले के बिकटपुर दुलदुला निवासी सेम 35 वर्ष, सुभायह कुजूर पिता शिवान कुजूर 40 वर्ष, सोभन कुजूर पति सुभाष 38 वर्ष, अमोड किण्डो पिता जेमा किण्डो 30 वर्ष, ओमकार साय पिता जगदीश साय 32 वर्ष, कुमारी पति मनसुख 49 वर्ष, सुभाष खलखो पिता विनोद 20 वर्ष शामिल हैं। इनके अलावा पृथक से हुए हादसे में विजय कुमार मिश्रा पिता एसपी मिश्रा 52 वर्ष व रामकृपाल पिता दिलहरन 27 वर्ष घायल हुए थे, इन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था।


Share

Check Also

कोरबा@एसईसीएल परियोजनाओं में बड़ा क्कस्न घोटाला उजागर,219 ठेकेदारों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

Share कोरबा,30 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। भविष्य निधि कार्यालय (ईपीएफओ) ने साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) …

Leave a Reply