-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर, 17 जून 2022(घटती-घटना)।केंद्र सरकार द्वारा लांच की गई अग्निपथ योजना युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक परिवर्तनकारी योजना है। जिससे युवा सैनिक, वायु सैनिक, और नाविक के पदों पर अपने कौशल के मेरिट के आधार पर भर्ती हो सकेंगे। अग्निपथ योजना के माध्यम से युवाओं को देश की सेवा और रक्षा करने का मौका मिलेगा इस योजना से देश का युवा सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक रूप से मजबूत होगा। अग्नीपथ योजना में युवा 4 वर्ष की अवधि की ट्रेनिंग पूर्ण करने के बाद भारतीय सेना को ज्वाइन कर सकते हैं इस योजना के तहत उन्हें असम राइफल और सी ए पी एफ की भर्ती में लाभ मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को 4 साल आर्मी की ट्रेनिंग दी जाएगी साथ में सैलरी के रूप में पैसा भी मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अग्निपथ योजना के अंतर्गत भाग लेने वाले युवाओं की आयु सीमा को अब 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष करने का निर्णय लिया है। जो देश के प्रधानमंत्री का युवाओं के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है। मैं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का अग्निपथ योजना लॉन्च करने के लिए दिल से धन्यवाद देता हूं और युवाओं से आग्रह करता हूं कि अग्नीपथ योजना को समझें किसी के बहकावे में आकर भ्रमित ना हो यह योजना उनके उज्जवल भविष्य के लिए अति महत्वपूर्ण योजना है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur