रायपुर, 17 जून 2022। नई दिल्ली मे प्रधानमत्री नरेद्र मोदी की अध्यक्षता मे आयोजित मुख्य सचिवो को राष्ट्रीय सम्मेलन मे छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने छत्तीसगढ़ मॉडल के बारे मे प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होने शिक्षा, कृषि और नगरीय विकास के छत्तीसगढ़ मॉडल के बारे मे विस्तार से बताया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ मॉडल की नीति आयोग ने भी सराहना की है।
सम्मेलन मे छत्तीसगढ़ के कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिह, नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव अलरमेल मगई डी, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. एस. भारतीदासन, कलेक्टर दतेवाड़ा दीपक सोनी, कलेक्टर गरियाबद प्रभात मलिक भी मुख्य सचिव के साथ थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur