,डॉक्टरो ने कही ये बड़ी बात
बिलासपुर, 17 जून 2022। गड्ढे मे फसे राहुल का इलाज अभी बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल मे जारी है। इसके साथ ही बता दे कि खतरा अभी टला नही, राहुल की जग इफेक्शन से जारी है। अपोलो अस्पताल ने शाम मे मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। एक्सपर्ट डॉ. सुशील कुमार ने राहुल के मेडिकल बुलेटिन की जानकारी मीडिया को देते हुए। बताया कि राहुल के बॉडी मे बैक्टीरिया स्किन के जरिए लड मे प्रवेश किया था। ‘सिडोमनास’ नामक बैक्टीरिया की पहचान हुई थी। बैक्टेरिया लीवर, लड सक्रमण और मशल्स मे भी असर कर रहा था। इसका दोबारा टेस्ट कराया गया, जिसमे रिपोर्ट बेहतर है, कितु नार्मल नही है। राहुल खाना खा रहा है, और नित्यकर्म भी कर रहा है।
इसके साथ ही उसे ढ्ढष्ट से वार्ड मे दाखि़ल किया जा रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur