रायपुर, 16 जून 2022। मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय मे आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम मे गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालक ग्रामीणो, गौठानो से जुड़ी महिला समूहो और गौठान समितियो को 10 करोड़ 90 लाख रुपये की राशि ऑनलाइन जारी की.
इस राशि मे 1 जून से 15 जून तक राज्य के गौठानो मे पशुपालक ग्रामीणो, किसानो, भूमिहीनो से क्रय किए गए गोबर के एवज मे 2.95 करोड़ रुपये का भुगतान, गौठान समितियो को 4.79 करोड़ और महिला समूहो को 3.16 करोड़ रुपये की लाभाश राशि शामिल है.
मत्री, विधायक और अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर गृह मत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, स्कूल शिक्षा मत्री डॉ. प्रेमसाय सिह, उच्च शिक्षा मत्री उमेश पटेल, ससदीय सचिव कुवर सिह निषाद, विधायक रश्मि आशीष सिह, मुख्यमत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू भी उपस्थित रहे.
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur