Breaking News

कोरबा@कार यार्ड में लगी भीषण आग,20 गाडि़यां जलकर राख

Share


-नगर संवाददाता-
कोरबा,14 जून 2022(घटती-घटना)।
कोरबा के रामपुर इलाके में मेडिकल कॉलेज के पास सत्या ऑटो कार का शोरूम है। इसी शोरूम के पास ही कार की यार्ड बना रखी है। जहां गाडि़यों को रखा जाता है ,इसी दौरान मंगलवार की सुबह करीब 11ः30 बजे यहां एक खड़ी कार में आग लगी, जो धीरे-धीरे फैल कर दूसरी गाडि़यों तक पहुंच गई। जिसके बाद 4 गाडि़यां पूरी तरह से राख हो गई। वहीं अन्य 16 गाडि़यों को भी आग ने चपेट में लिया है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दमकल और पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस और दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया,लेकिन तब तक यार्ड में खड़ी चार कारें पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। शाम 4ः00 बजे तक भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया था और उसे बुझाने की कोशिश जारी थी।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply