Breaking News

बैकुण्ठपुर@असंतुलित जिला विभाजन के मुद्दे पर कोरिया बचाओ मंच व आदिवासी समाज के नेतृत्व में निकाला गया वादा निभाओ रैली

Share

क्या कोरिया के साथ होगा न्याय,घड़ी चौक पर आमसभा में गरजे जिले के नेता
जिला विभाजनः वादा निभाओ रैली निकली,
निकाय चुनाव का घोषणा पत्र याद दिलाया
-रवि सिंह-

बैकुण्ठपुर 14 जून 2022 (घटती-घटना)। जिले का असंतुलित विभाजन कर नवीन जिला एमसीबी(मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर) बनाने के मामले में सोमवार को वादा निभाओ रैली निकाली गई। इस दौरान घड़ी चौक पर आमसभा कर निकाय चुनाव का घोषणा पत्र याद दिलाया गया। कोरिया बचाओ मंच के तत्वावधान में जिले का असंतुलित विभाजन को लेकर प्रेमाबाग मंदिर परिसर से वादा निभाओ रैली निकाली गई। जो विभिन्न मार्गों से होकर घड़ी चौक पहुंची। इस दौरान वक्ताओं ने आमसभा को संबोधित कर कोरिया का सही विभाजन करने मांग रखी। मंच के पदाधिकारी वादा निभाओ रैली व आमसभा के लिए गांव-गांव जा कर आम जनता से मिल निमंत्रण पत्र दिए थे। पूर्व मंत्री भइयालाल राजवाड़े, कोरिया बचाओ मंच के संरक्षक अनिल शर्मा, अध्यक्ष शैलेश शिवहरे, आदिवासी समाज के प्रमुख विजय सिंह ठाकुर, अभय दुबे सहित अन्य लोग जिला विभाग के नुकसान, असंतुलित विभाजन के तथ्य रखे हैं। आमसभा को संबोधित करने वाले वक्ताओं ने बताया कि असंतुलित जिला विभाजन के खिलाफ खामियां बता तर्क संगत और तथ्यात्मक दावा प्रस्तुत है। मंत्रालय महानदी भवन कैपिटल कॉम्पलेक्स अटलनगर नया रायपुर में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन सचिव को आपत्तियां सौंपी गई है। जिसमें पहले से 6500 आपत्ति के अतिरिक्त तर्क संगत, विधि सम्मत व तथ्यात्मक आपत्तियां है। वहीं पहले ही 44 ग्रामसभा, खडग़वां जनपद सामान्यसभा,100 ग्राम के पारित प्रस्ताव की कॉपी सौंपी गई थी। असंतुलित जिला विभाजन से मातृत्व कोरिया जिला से प्रस्तावित नवीन जिला एमसीबी बड़ा होगा। जिससे मातृत्व जिला का क्षेत्रफल घट जाएगा। उपखण्ड खडग़वां के चिरमिरी व खडग़वां तहसील को सम्मिलित करने से कोरिया तीन तहसील, दो ब्लॉक व 130 ग्राम पंचायत में सिमट जाएगा।
बाबा और भूपेश के खेला में कोरिया पिसा गया
पूर्व मंत्री भइयालाल राजवाड़े ने आमसभा को संबोधित कर कहा कि निकाय चुनाव के समय सर्वदलीय कोरिया बचाओ मंच का गठन हुआ था। जिसमें भाजपा, कांग्रेस, गोड़वाना, छजकां सहित विभिन्न संगठन शामिल थे। लेकिन आज आमसभा में बाकी दल के नेता नदारद हैं। उन्होंने कहा कि टीएस बाबा और सीएम भूपेश बघेल के खेला में पिसा गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने कहा कि नए जिले का विरोध नहीं है। क्षेत्र के असंतुलित विभाजन को लेकर विरोध है। आमसभा में कम भीड़ जुटने को लेकर पदाधिकारियों ने चिंता जताई।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply