Breaking News

कोरबा @चाय ठेले से लेकर बड़े होटलों तक में खप रही घरेलू गैस

Share


-राजा मुखर्जी-
कोरबा 13 जून 2022 (घटती-घटना)। मार रहे जनता का हक शहर का शायद ही ऐसा कोई इलाका हो जहां पर घरेलू गैस की कालाबाजारी व अवैध खपत न हो रही हो। नया या पुराना बस स्टैंड,घंटा घर हो या चौपाटी हो बालकों हो या एनटीपीसी हो नगर सहित कई इलाकों में चाय बेचने वाले से लेकर बड़े होटल चलाने वाले तक अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर ले रहे हैं। एजेंसी से ज्यादा तो निजी तौर पर कुछ लोग उन्हें सप्लाई कर रहे हैं। घरेलू गैस की अवैध खपत से एक ओर जहां कमर्शियल सिलेंडरों को लेने वालों में कमी आई है, वहीं दूसरी तरफ कई लोगों को समय पर सिलेंडर भी नहीं मिल पा रहा है। लेकिन इन समस्याओं से खाद्य विभाग के अधिकारियों को कोई लेना-देना नहीं । कुछ जगह खुलेआम तो कहीं-कहीं छिपाकर घरेलू गैस सिलेंडर रखा हुआ देखा जा सकता है। इस मामले में खाद्य विभाग के अधिकारी अक्सर कार्रवाई का दावा करते हैं। कार्रवाई कभी-कभी करते भी हैं, लेकिन जिस तरह से घरेलू गैस का अवैध कारोबार चल रहा है, उसे रोकने के लिए खाद्य विभाग ताबड़तोड़ कार्रवाई नहीं करता। इसकी सख्त जरूरत है, ताकि इस कारोबार को रोका जा सके।


Share

Check Also

कोरबा@ अटल स्मृति भवन’ बनेगा भाजपा संगठन की नई पहचान

Share कोरबा,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। भारतीय जनता पार्टी के नवीन जिला कार्यालय के भूमिपूजन समारोह …

Leave a Reply