- स्थानीय विधायक रहीं कार्यक्रम से अनुपस्थित,विधायक की अनुपस्थिति की रही चर्चा।
- उदयपुर संकल्प शिविर के निर्णय पर कांग्रेस की मजबूती के लिए सभी जिलों में होना है संकल्प शिविर।
- 1 व 2 जून को राजधानी में हो चुका था संकल्प शिविर,12 जून को कोरिया जिले में था आयोजन।
- बैकुंठपुर विधायक की तरफ से चिरमिरी नगर निगम के पूर्व महापौर ने रखी संकल्प शिविर में बात।
- कोरिया जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से कार्यक्रम की विज्ञप्ति भी नहीं हुई जारी।
- सत्ता का ऐसा नशा की विज्ञप्ति जारी करने को लेकर भी जिला कांग्रेस कमेटी को नहीं रहा ध्यान।
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर,13 जून 2022 (घटती-घटना)। उदयपुर राजस्थान में कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय चिंतन शिविर आयोजित हुआ जिसमें कांग्रेस पार्टी की मजबूती को लेकर देशभर के कांग्रेस नेताओं ने रास्ट्रीय अध्ययन सहित पार्टी के ही वरिष्ठजनों के साथ चिंतन किया और देश मे कांग्रेस पार्टी कैसे मजबूत हो सके और किस तरह पार्टी का जनाधार बढ़ाया जा सके इसको लेकर सभी के बीच चर्चा हुई और मंथन हुआ। राष्ट्रीय स्तर पर हुए चिंतन शिविर में यह संकल्प लिया गया कि उदयपुर के बाद इसी तरह का चिंतन शिविर सह संकल्प शिविर देश के प्रत्येक राज्य के मुख्यालयों सहित प्रत्येक जिले तक आयोजित किया जाए और पार्टी को मजबूत बनाया जाए।
उदयपुर संकल्प शिविर में छत्तीसगढ़ के भी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने शिरकत किया था और चूंकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की ही सरकार और स्वयं मुख्यमंत्री ने भी संकल्प शिविर में भाग लिया था, इसलिए उन्होंने आते ही छत्तीसगढ़ में प्रदेश स्तर पर सबसे पहले संकल्प शिविर का आयोजन कराया और जो जून 1 और 2 तारीख को सम्पन्न हुआ, जिसमें प्रदेश में पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने का संकल्प लिया गया और वहीं यह तय किया गया कि जिला स्तर पर कब कब संकल्प शिविर आयोजित किये जाने हैं। 12 जून को बैकुंठपुर में आयोजित हुआ संकल्प शिविर में कोरिया जिले में राष्ट्रीय संगठन के दिशानिर्देश साथ ही प्रदेश संगठन के निर्देश पर कोरिया जिले के बैकुंठपुर के राजीव भवन में संकल्प शिविर का आयोजन किया गया और कार्यक्रम में जिलेभर के कांग्रेसजनों ने शिरकत की।
जिले के तीन में से दो विधायक रहे कार्यक्रम में उपस्थित
कोरिया जिले के राजीव भवन में आयोजित संकल्प शिविर कार्यक्रम में जिले के भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों सहित मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल उपस्थित रहे और दोनों ही विधायकों ने जिले में कांग्रेस पार्टी की मजबूती साथ ही कांग्रेस का जनाधार कैसे मजबूत हो इसपर अपने विचार सभी के सामने रखे।
बैकुंठपुर विधायक कार्यक्रम में नहीं रहीं उपस्थित
कोरिया जिले के राजीव भवन में आयोजित कार्यक्रम में बैकुंठपुर विधायक अनुपस्थित रहीं और उनकी अनुपस्थिति को लेकर चर्चा भी होती रही। बैकुंठपुर विधानसभा में वैसे भी कांग्रेस में काफी गुटबाजी है और ऐसे में रास्ट्रीय संगठन सहित प्रदेश संगठन के निर्देश पर पार्टी की मजबूती के लिए आयोजित संकल्प शिविर से स्थानीय विधायक की अनुपस्थिति से सवाल खड़े होने लाजमी हैं जो कार्यक्रम की सफलता और संगठन की सोच की सफलता को लेकर उठेंगे।
पूर्व महापौर ने बैकुंठपुर विधायक की तरफ से रखी बात- बताया जा रहा है कि बैकुंठपुर विधायक की अनुपस्थिति में चिरमिरी नगर निगम के पूर्व महापौर ने बैकुंठपुर विधायक की तरफ से बात रखी और उनके प्रतिनिधि बतौर जिम्मेदारी निभाई।
नहीं जारी हुई कार्यक्रम की विज्ञप्ति
सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सहित प्रदेश संगठन के निर्देश पर जिले में आयोजित पार्टी की मजबूती के लिए संकल्प शिविर का पार्टी की तरफ से कोई विज्ञप्ति जारी नहीं किया गया। बताया जा रहा है की गुटबाजी इसकी मुख्य वजह रही और इसी वजह से पार्टी ने विज्ञप्ति जारी नहीं कि क्योंकि बैकुंठपुर विधायक को नापसंद लोगों की भी उपस्थिति कार्यक्रम में थी और उनका नाम विज्ञप्ति में शामिल करना पड़ सकता था इसलिए विज्ञप्ति जारी नहीं कि गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur