लखनपुर,13 जून 2022(घटती-घटना)। सरगुजा सांसद व केंद्रीय मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह 12 जून दिन रविवार की रात अपने अल्पकालीन लखनपुर प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू , एवं अधिवक्ता, नोटरी कन्हैया साहू की माता श्रीमती मतरानी साहू के निधन कि सूचना पर उनके बजारपारा लखनपुर स्थित निवास मे जाकर परिवार जनो से मिलकर संवेदना व्यक्त की। इस दौरान भाजपा मंडल लखनपुर के अध्यक्ष दिनेश साहू और नगरपंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू उपस्थित रहे। साथ ही नगर पंचायत लखनपुर में केंद्र सरकार द्वारा चल रही जन कल्याणकारी योजना एवं प्रधानमंत्री आवास का भी अवलोकन किया। नगर भ्रमण में वार्ड क्रमांक 02 मे प्रत्येक प्रधानमंत्री आवास बनाने वालों के घर जाकर सभी लोगों से मुलाकात किए।इस दौरान राम औतार साहू, श्रीमती देवन्ती साहू, सविता साहू, भारती साहू आरती साहू आकाश साहू,गौरव साहू ,दीपेश साहू सचिन अग्रवाल उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur