-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर,10 जून 2022(घटती-घटना)। मरीज को ब्लड चढ़ाने के नाम पर चिकित्सक द्वारा रुपए मांगने का मामला सामने आया है। मरीज के परिजन ने इसकी शिकायत मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एमएस से की है। जानकारी के अनुसार प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करसी निवासी 60 वर्षीय रूप साय कुजूर शनिवार को सडक़ दुर्घटना में घायल हो गया था। उसका एक पैर टूट गया है। उसे प्रतापपुर अस्पताल से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेहतर इलाज के लिए भेजा गया था। रविवार को परिजन उसे अर्थो ओपीडी में जांच कराया। यहां चिकित्सकों द्वारा उसे जांच के बाद वार्ड में भर्ती करा दिया गया और ऑपरेशन करने की बात कही। गुरुवार को मरीज के परिजन को एक चिकित्सक ओपीडी में बुलाए और फाइल लाने की बात कही। परिजन फाइल लेकर ओपीडी में चिकित्सक को दिखा तो चिकित्सक द्वारा बताया गया कि मरीज के शरीर में मात्र साढ़े 8 ग्राम ही खून है और इसे ऑपरेशन करना है। ब्लड की व्यवस्था करें। परिजन द्वारा बताया गया कि हमलोग गरीब है कहां से ब्लड की व्यवस्था करें। इस दौरान चिकित्सक ने ब्लड व्यवस्था करा देने के नाम पर परिजन से 4 हजार रुपए की मांग की। परिजन द्वारा असमर्थाता व्यक्त करने पर चिकित्सक 2 हजार रुपए की मांग की। परिजन द्वारा नहीं दिए जाने पर मरीज को बिना ऑपरेशन किए ही ओटी से बाहर कर दिया गया।
मरीज के पुत्री ने
की एमएस से शिकायत
चिकित्सक द्वारा बिना ऑपरेशन किए ही ओटी से बाहर कर दिए जाने के बाद मरीज की पुत्री राजमुन्नी ने मामले की शिकायत शुक्रवार को एमएस डॉ. लखन सिंह से की। शिकायत मिलते ही डॉ. लखन सिंह ने मामले को संज्ञान में लिया और पुष्टी करने के लिए अर्थो विभाग के एचओडी डॉ. अरूणेश ङ्क्षसह को बोला गया। डॉ. अरूणेश ङ्क्षसह ने वार्ड में मरीज व उसके पुत्री से बात की। इसके बाद डॉक्टर की पहचान कराने के लिए महिला को ओपीडी में लाया गया पर उस समय ओपीडी में उक्त चिकित्सक उपस्थित नहीं था। मरीज की बेटी राजमुन्नी ने बताया कि चिकित्सक द्वारा ब्लड के नाम पर दो हजार रुपए की मांग की गई पर हम लोगों के पास रुपए नहीं होने के कारण पैसा देने से मना कर दिया गया। इस दौरान मरीज को ऑपरेशन के लिए ओटी में ले जाया गया था पर चिकित्सक को पैसा नहीं मिलने के कारण उसे ओटी से बाहर कर दिया गया। ऑपरेशन आज तक नहीं किया गया है।
महिला की शिकायत पर मैने तत्काल विभागाध्यक्ष को जानकारी दी। उन्होंने महिला से संपर्क कर चिकित्सकों की पहचान के लिए ओपीडी ले गए पर महिला ने किसी डॉक्टर की पहचान नहीं की है। ब्लड के लिए डॉक्टर ने पैसा मांगा है या ड्रेसर अब जांच के बाद ही पता चलेगा।
डॉ. लखन सिंह,
एमएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur