थाना,पुलिस अधीक्षक,कलेक्टर,कमिश्नर के दरबार से निराश पीडि़ता भी आत्महत्या के लिए हो रही है विवश
आरोपी ऊँची पहुंंच के दम पर कानून को रखते हैं ठेंगा पर…पीडि़ता की मानें तो मृतक आरोपियों के दबाव में किया आत्महत्या
जमीन धोखाधड़ी करने का मामला
-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर,09 जून 2022(घटती-घटना)। जमीन धोखाधड़ी करने का मामला एक और सामने आया है। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र की है। पीडि़ता की मानें तो जमीन माफियाओं की धमकी व प्रताडऩा के कारण जमीन मालिक ने 24 अप्रैल 2022 को आत्महत्या भी कर लिया है। जमीन मालिक की विधवा अपने अधिकार व भूमि पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है। वह न्याय की गुहार जिला दण्डाधिकारी सरगुजा को ज्ञापन सौंपकर लगाई है।
गौरतलब है कि आवेदिका मालती वर्धन पति स्व दिपेन्द्र नाथ वर्धन जोकि ग्राम नेहरू नगर तहसील अंबिकापुर निवासी है। वर्ष 2001में अनावेदक रतन सरकार एवं रमेश सरकार दोनों के पिता स्व अश्विनी सरकार द्वारा भूमि विक्रय अनुबंध पत्र सम्पादित कर मालती वर्धन के पति स्व दिपेन्द्र नाथ वर्धन को साढ़े चार डिसमिल कब्जा दे दिया था। तब से इसका परिवार उक्त भूमि पर काबिज है और उक्त भूमि से जीवन यापन कर रहा है। मार्च 2022 में हल्का पटवारी द्वारा उक्त भूखण्ड का स्थल जांच किया गया था जिससे पाता चला की पट्टेदार द्वारा मेरे भूमि को अन्य व्यक्ति को विक्रय किए जाने अनुमति आवेदन न्यायालय नायब तहसीलदार अम्बिकापुर में विचाराधीन है। मालती वर्धन के पति ने रमेश सरकार से सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि उक्त भूखण्ड हमारे रिश्तेदार सुभाजीत मण्डल द्वारा राशि का प्रलोभन देकर तथा मंत्री से संबंध होने की धमकी देकर जमीन विक्रय करवाया गया है। हम लोग तुमको उक्त जमीन या कोई भी राशि नहीं देगें। तुमको जो करना है कर लो हम देख लेगें। उक्त धमकी से भयभीत होकर मालती के पति द्वारा किसी प्रकार का शिकायत थाना अथवा न्यायालय में नहीं की गई थी। मालती ने आवेदन में बताया है कि अनावेदक रतन सरकार, रमेश सरकार एवं सुभाजीत मण्डल द्वारा षणयंत्र एवं धोखाधड़ी पूर्वक जमीन विक्रय करने तथा देख लेने की धमकी के कारण मेरे पति भयभीत व दुष्प्रेरित हो गये थे। जिसके कारण परिवार का पालन पोषण या भविष्य की चिंता हो गई थी चूंकि उक्त भूखण्ड ही एक मात्र हमारे आजीविका का साधन है। जिसके खोने के डर से मानसिक रूप से प्रताड़ित होने के कारण मेरे पति द्वारा मजबूर होकर जहर का सेवन किया गया था और चिकित्सा के दौरान गत 26 अप्रेल 2022 को अस्पताल में देहांत हो चुकी है। यह कि उक्त खण्ड पर मेरा मकान बाड़ी तथा शतप्रतिशत कब्जा रहने के बावजूद षडयंत्र पूर्वकव भूमि मेच दी गई है। जिससे भयभीत होकर मेरे पति द्वारा आत्महत्या कर ली है। अनावेदिका मालती ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अनावेकगणों द्वारा किए गए षड्यंत्र एवं धोखाधड़ी प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए निष्पक्ष जाँच करवाकर दोषियों के विरुद्ध न्यायसंगत कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुए न्याय दिलाने की मांग की है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur