कोरबा, 08 जून 2022 (घटती-घटना)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर प्रबंधन के द्वारा यात्री रेल सुविधाओं के मामले में बरती जा रही उपेक्षा और कोरबा जिला वासियों के मांगों को अनसुना करने से नाराज लोगों ने रेलवे क्रासिंग ऊषा काम्प्लेक्स के निकट रेल महाप्रबंधक व संभागीय रेलवे प्रबंधक का पुतला फूंका। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित समिति के सदस्यों ने रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर नाराजगी जाहिर की। समिति ने कहा है कि, इसके बाद भी रेल प्रशासन कोई ठोस निर्णय नहीं लेता है तो, मालगाड़ी रोकी जाएगी। पुतला दहन के दौरान कोतवाली टीआई राजीव श्रीवास्तव सहित जवान तैनात रहे। इनके द्वारा जीएम व डीआरएम का पुतला फूंकने से रोकने की कवायद की गई, लेकिन रेल संघर्ष समिति पुतला दहन में सफल रही। पुतला दहन में रेल संघर्ष समिति के मनोज अग्रवाल, प्रेम मदान, रामकिशन अग्रवाल, अंकित सावलानी, मंजीत कुमार अस्थाना, विजय कुमार वर्मा, राम शंकर साहू, गुलाम हुसैन, लक्ष्मी नारायण सोनी, भारत रोहरा, कपिल खरे, रवि वारंदानी के अलावा जिला ऑटो संघ से पंकज तिवारी, जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज व अन्य सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur