-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 08 जून 2022 (घटती-घटना)। नवीन जिले को मिली एक और नई उपलब्धि खोंगापानी एवं नागपुर पुलिस सहायता केंद्र नवीन हाईवे पुलिस चौकी में हुआ तब्दील, जिसका लोकार्पण सरगुजा आईजी की उपस्थिति में विधायक गुलाब कमरों के द्वारा किया गया। पुलिस सहायता केंद्र से चौकी बनने पर पुलिस व्यवस्था में आएगी कसावट, बेहतर पुलिसिंग के लिए पुलिस चौकी में उपस्थित कर्मचारी उत्साह के साथ अब करेंगे।
बुधवार को खोंगापानी एवं नागपुर पुलिस सहायता केंद्र का हुआ प्रमोशन नवीन हाइवे पुलिस चौकी में हुई तब्दील, पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव ने विधायक की उपस्थिति में नवीन चौकी में लिखा पहला रोजनामचा, नवीन चौकी लोकार्पण पूर्व आमजनों ने विधायक व सम्मानीय अधिकारियों का परम्परानुसार भव्य स्वागत किया, सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो के मुख्य आतिथ्य व विशिष्ट अतिथि सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव, सहित सर्वश्री कलेक्टर कुलदीप शर्मा, ओएसडी पीएस ध्रुव (प्रशासन), पुलिस अधीक्षक फ्रफुल्ल ठाकुर, ओएसडी (पुलिस) टीआर कोशिमा, सीईओ कुणाल दुदावत, जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, जनपद सदस्य आरती सिंह एवं सम्मानीय जन प्रतिनिधिगणो की गरिमामयी उपस्थिति में नवीन हाइवे पुलिस चौकी का हुआ लोकार्पण, इस अवसर पर सम्मानीय जन प्रातिनिधिगण, सरपंच, पंचगण, ग्रामवासी एवं पुलिस अमला रहें मौजूद।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur